Sunrisers Hyderabad, T Natarajan : पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने रविवार को जयपुर में खेले गए सीजन के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को अंतिम गेंद पर हराया. मैच भले ही हैदराबाद जीता, लेकिन एक खिलाड़ी उसके लिए ‘सिरदर्द’ बना हुआ है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया से फिर खेलने का सपना भी इस तरह पूरा होना मुश्किल लग रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हैदराबाद ने रॉयल्स के जबड़े से छीनी जीत
हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल-2023 के बेहद रोमांचक और सांसें रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अंतिम गेंद पर हराया. राजस्थान से मिले 215 रनों के बड़े लक्ष्य को हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल किया. हैदराबाद को 10 मैचों में चौथी जीत मिली, जिससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. हैदराबाद अब 10 टीमों की पॉइंट्स-टेबल में 9वें नंबर पर है. वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
ये खिलाड़ी बना ‘सिरदर्द’
ऐडन मार्कराम की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम भले ही राजस्थान से मैच जीत गई लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि 32 साल के पेसर टी नटराजन हैं. नटराजन ने इस मैच में 9 के इकॉनमी रेट से 36 रन लुटाए. पिछले मैच में उन्होंने केकेआर के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के खिलाफ कुल 3 मैचों में 3 ही विकेट ले पाए. मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने 50 रन लुटाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि नटराजन को फिर मौका मिलना मुश्किल है. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
भारत से खेले 7 मैच
नटराजन ने अपने करियर में भारत के लिए 7 मैच खेले हैं. उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच में 3 विकेट लिए. वहीं, 2 वनडे मैचों में उनके नाम 3 और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 7 विकेट हैं. हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में कर रहे हैं, उसे देखकर तो सेलेक्टर्स शायद ही उन्हें फिर मौका दें. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) के लिए चुनी गई टीम के भी सदस्य नहीं हैं.
जरूर पढ़ें