अनुज गुप्ता/ उन्नाव : यूपी के उन्नाव जिले में चुनावी रंजिश में उपद्रव और हत्या का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,वहीं आरोपियों का घटना से कुछ देर पहले का लाठी डंडे ले जाते हुए सीसीटीवी भी वायरल हुआ. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 10 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा में बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों के साथ एक जगह बैठे थे, तभी वहां वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी का पति महेश निषाद अपने 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचा. आरोप है की आरोपियों ने चुनाव की रंजिश को लेकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. वहीं घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी और समर्थकों पर हमले की जानकारी पर बीजेपी नेताओं ने गंगाघाट कोतवाली का घेराव कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा.
निर्दलीय प्रत्याशी का पति है हिस्ट्रीशीटर महेश निषादवहीं गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि पकड़े गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर महेश निषाद, अंकुश गौतम, सूरज कश्यप, पंकज कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों पर 7 सीएलए, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं निर्दलीय प्रत्याशी का पति महेश निषाद हिस्ट्रीशीटर भी है. फिलहाल पुलिस के हाथ आरोपियों का घटना से कुछ देर पहले का लाठी डंडे ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Unnao News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 17:23 IST
Source link