Pilibhit News : अगर पीलीभीत में टाइगर का करना है दीदार तो जल्द बनाइए प्लान, जल्द होगा पर्यटन सत्र समाप्त

admin

Pilibhit News : अगर पीलीभीत में टाइगर का करना है दीदार तो जल्द बनाइए प्लान, जल्द होगा पर्यटन सत्र समाप्त



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बीते कुछ सालों में इको टूरिज्म के नक्शे पर अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं यहां टाइगर के दीदार होने की संभावना भी अन्य अभ्यारण के मुकाबले काफी अधिक रहती है. यही कारण है कि पर्यटन सत्र के दौरान देश विदेश के तमाम सैलानियों की आमद यहां दर्ज की जाती है.

अगर आप भी जंगल की सैर करना और टाइगर के दीदार करने का मन बना रहे हैं. तो फटाफट प्लान बना लीजिए क्योंकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे पर्यटन के लिए अब कुछ ही दिन के लिए खुले हैं. टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 जून को समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें कि इस खूबसूरत जंगल में 65+ बाघ (वर्ष 2019 की गणना के अनुसार) समेत तमाम प्रजातियों के वन्यजीव आपको देखने को मिलेंगे. वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बायफरर्केशन, मिनी गोवा कहे जाने वाले चूका बीच, 22 किमी लंबा शारदा सागर डैम व गोमती नदी के उद्गम स्थल समेत कई स्पॉट भी स्थित है.

मिनी गोवा मोह लेगा आपका मनपीलीभीत टाइगर रिजर्व में शारदा सागर डैम के किनारे एक खूबसूरत बीच भी स्थित है. यह बीच उत्तरप्रदेश का गोवा भी कहा जाता है. आप यहां बनी हटों में ठहर कर प्रकृति के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.

आप भी ऐसे कर सकते हैं सैरअगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने का मन बना रहे हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. आप पीलीभीत स्थित नेहरूपार्क व पीटीआर की मुस्तफाबाद रेंज गेट से टाइगर सफारी वाहन बुक कर सकते हैं. वहीं आप https://pilibhittigerreserve.in/ पर भी ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 18:40 IST



Source link