Chandauli News : डिप्टी एसपी ने सपा नेता के बेटे को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

admin

Chandauli News : डिप्टी एसपी ने सपा नेता के बेटे को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल



नितिन गोस्वामी/चंदौली. यूपी के चंदौली में एक युवक को डिप्टी एसपी ने जोरदार थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के चर्चित डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह द्वारा थप्पड़ मारने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. यह वीडियो चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का है. जहां चार मई को हो रहे निकाय चुनाव में मतदान के डिप्टी एसपी से युवक से कहासुनी हो गयी थी. मतदान के दौरान आरोप लगा था कि फर्जी वोटिंग को लेकर मुगलसराय के धर्मशाला इलाके में दो पक्ष आपने सामने आ गए थे.

आरोप है कि इस घटना में सीओ ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए कई विपक्षी प्रत्यशियों को जबदस्ती उठा कर थाने ले आये थे. इस दौरान वहाँ मौजूद सपा ने विरोध जताया. सूचना पर मोके पर मौजूद सीओ सपा नेताओ में कहासुनी हो गई जब लोगो ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया.

इसके बाद सीओ ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जिस लड़के को सीओ साहब मार रहे है. वह समाजवादी पार्टी के नेता मुगलसराय नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल का बेटा है. वह पैसे से इंजीनियर है और अपनी ऑटोमोबाइल फार्म चलाता है.

वीडियो हुआ वायरलउसका कहना है कि पुलिस उसके चाचा को जबरदस्ती पकड़ कर ले जा रही थी. वह वोट देने जा रहा था उसने विरोध जताया तो सीओ ने उसे थप्पड़ मार दिया. मारपीट के बाद पुलिस घसीटते हुए उठाकर थाने ले आई. इस दौरान वह वोट भी नहीं दे पाया.बाद में मुगल सराय थाने पर देर रात तक विवाद चलता रहा. घटना के दौरानकई ऐसे लोग भी मौजूद थे, जो मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अभिनेता के तौर पर भी काफी चर्चित रहेबता दें कि डिप्टी एसपीअनिरुद्ध सिंह पहले भी काफी चर्चित रहे है. समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से भी इनकी झड़प हुई थी. जिनमें विधायक ने अपना सिर इनके सिर में मार दिया था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है और उनके मिलियन्स में फ़ॉलोअर्स है. साथ ही साथ डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने फिल्मों में भी एक्टिंग की है. अब यह वीडियो वायरल होने से पुलिस और उनके लिए किरकिरी का सबब बना हुआ है.

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि डिप्टी एसपी पीडीडीयू नगर का वायरल हो रहा वीडियो संज्ञान में है. जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा की जा रही है, बाद जांच प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chandauli News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 20:38 IST



Source link