Jhansi News: झांसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट की जून में खत्म हो रही डेडलाइन, अभी भी अधूरे हैं एक दर्जन काम

admin

Jhansi News: झांसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट की जून में खत्म हो रही डेडलाइन, अभी भी अधूरे हैं एक दर्जन काम



शाश्वत सिंह/झांसी. यूपी के झांसी को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झांसी में कई काम किए जाने थे. कुछ काम पूरे भी हो गए हैं, लेकिन अभी भी एक दर्जन काम ऐसे हैं जो 50 फीसदी से अधिक अधूरे हैं. स्मार्ट सिटी मिशन की मियाद अगले महीने जून में पूरी होने वाली है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि यह सभी प्रोजेक्ट्स कब तक पूरे होंगे और जनता के लिए कब शुरु किए जायेंगे.

लक्ष्मी ताल का सुंदरीकरण, आंतिया ताल का सुंदरीकरण, जीआईसी में बन रहा मिनी स्टेडियम, इनक्यूबेशन सेंटर, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट पैथोलॉजी समेत कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो अभी तक अधूरे पड़े हैं. फिल्हाल जिस रफ्तार से काम चल रहा है. उससे अगले 6 महीने में भी यह काम पूरा होते हुए नहीं दिखाई देता. अफसरों की कड़ी हिदायतों के बावजूद भी काम रफ्तार पकड़ता नहीं दिखाई दे रहा है.

जून में है डेडलाइन26 जून 2017 को झांसी को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया था. इसके तहत लगभग 900 करोड़ रुपये के 122 प्रोजेक्ट बनाए जाने थे. इसके तहत सोलर पंप स्थापना, स्मार्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इलेक्ट्रिक बस का संचालन, ओपन जिम, योगा सेंटर जैसे काम तो हो गए हैं. हालांकि अभी भी 135 करोड़ रुपये के काम ऐसे हैं, जो अधूरे हैं. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट हेड केबी सिंह ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट्स पर काम फुल कैपेसिटी से किया जा रहा है. किसी भी प्रोजेक्ट पर काम रुका नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Smart City Project, Smart City YojnaFIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 16:30 IST



Source link