KL rahul is out of IPL 2023 he can be out from World test championship Final 2023 too India vs Australia | Team India: WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार बल्लेबाज नहीं खेलेगा मैच!

admin

Share



WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज बाहर होता नजर आ रहा है. पहले से ही टीम इंडिया कई चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस खबर ने टीम की टेंशन और बढ़ा दी है. बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए इस खिलाड़ी को चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईपीएल से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज 
भारतीय क्रिकेट टीम ले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार राहुल आईपीएल के मौजूदा सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. बता दें कि वह फिलहाल मुंबई में हैं और बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) पूरी तरह से उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. राहुल एक आईपीएल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे.
WTC फाइनल से भी होंगे बाहर!
राहुल WTC फाइनल के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. क्रिकबज ने आगे लिखा कि राहुल अभी मुंबई में हैं और उनके मेडिकल स्कैन कराए जा रहे हैं. इनके रिजल्ट आने के बाद ही WTC फाइनल को लेकर बीसीसीआई कोई फैसला कर सकता है. उनके इलाज पर नजर रखने वाली नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) की टीम ने गुरुवार रात तक किसी को भी कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन जो लोग उनकी स्थिति को जानते हैं. उन्हें पूरी संभावना है कि राहुल डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है टीम इंडिया के लिए परेशानी और बढ़ जाएगी. 
टीम के लिए बढ़ी टेंशन  
राहुल की चोट अभी तक केवल अटकलों का विषय रही है क्योंकि न तो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स और ना ही बीसीसीआई ने उन्हें लेकर कोई भी औपचारिक बयान दिया है. कहा जा रहा है कि वह हैमस्ट्रिंग या कूल्हे की चोट की वजह से परेशानी में हैं. बता दें कि 10 महीने पहले ही राहुल की जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी और इसी को ध्यान में रखते हुए उनका आगे का इलाज भी किया जाएगा. 



Source link