ग्वालियर. देश के विभिन्न हिस्सों में हाइवे और एक्सप्रेसवे के निर्माण पर काम चल रहा है. ऐसे कई नए प्रोजेक्ट पर भी काम करने की तैयारी चल रही है. इन्हीं में से एक है ग्वालियर-आगरा 6 लेन हाइवे प्रोजेक्ट. नया हाइवे का निर्माण कार्य पूरा होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में आवागमन काफी आसान और सुगम होने की उम्मीद है. साथ ही देश के दो बड़े पर्यटक शहर भी हाई-स्पीड रोड से कनेक्ट होंगे. लोगों को आने-जाने में सुविधा होने के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे चंबल क्षेत्र में विकास को भी पंख लगेंगे.
ग्वालियर-आगरा के बीच 6 लेन का नया हाइवे बनने से मध्य प्रदेश के कई जिलों को फायदा होगा. नई हाई-स्पीड रोड मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से होकर भी गुजरेगी. इसके लिए प्राथमिक सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. हाइवे के लिए कुल 249 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इनमें से 201 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किसानों से की जाएगी, जबकि 48 हेक्टेयर सरकारी जमीन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 लेन का नया हाइवे मुरैना की 3 तहसील से होकर गुजरेगा. नए 6 लेन हाइवे का रूट अलाइनमेंट चेंज किया गया है, ऐसे में इसके कई नए क्षेत्रों से भी गुजरने की उम्मीद है.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
ताज महल के साथ लगी थी आगरा की इस रहस्यमय तोप की बोली, भारी इतनी कि लंदन न ले जा सके अंग्रेज
UP Nikay Chunav 2023: आगरा स्ट्रांग रूम में EVM उठाने आये कर्मचारी, लेकिन निकला सांप… मचा हड़कंप!
Agra News: रात में आसान हुआ ताज महल का दीदार, अब ऑनलाइन मिलेंगे टिकट, जानिए प्रोसेस
UP Nagar Nikay Chunav 2023: चुनावों में हार-जीत अलग बात, इन उम्मीदवारों की खूब रही चर्चा, जानिए कारण
Agra Metro: आगरा मेट्रो के लिए यहां पूरा हो गया 3 KM ट्रैक का काम, जल्द पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन!
Instagram Star: इंस्टाग्राम पर छाई आगरा की 7 साल की मन्नत, 1-1 रील्स पर आते हैं मिलियन व्यूज़
काम की खबर: पालतू कुत्तों से फैल रहा अस्थमा! आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती
Agra News : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, जानिए कारण
राधा स्वामी सत्संग सभा और आगरा प्रशासन आमने-सामने, यमुना की तलहटी में क्या चल रहा है? जानिए
Taste of Agra: समोसे से गायब हुआ आलू! लोगों को भाया चाइनीज समोसा
उत्तर प्रदेश
आधे समय में पहुंच सकेंगे ग्वालियर से आगरानया 6 लेन का हाइवे बनने से ग्वालियर से आगरा काफी समय में पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल सड़क मार्ग से इन दोनों पर्यटक शहरों के बीच यात्रा करने में ढाई से तकरीबन 3 घंटे का वक्त लगता है. नया हाइवे बनने से महज डेढ़ घंटे में ही ग्वालियर का किला देखकर आगरा में ताजमहल का दीदार किया जा सकेगा. नई हाई-स्पीड रोड को यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनया जाएगा, ताकि इस रूट से यात्रा करने वालों को हर तरह की सुविधाएं मिल सके और उनकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो सके.
3000 करोड़ लागतशुरुआती आकलन के अनुसार, नए 6 लेन हाइवे के निर्माण पर 3000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नया हाइवे मुरैना की 3 तहसील से होकर गुजरेगा. इनमें से अंबाह, मुरैना और बानमौर शामिल हैं. इससे स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक नई हाई-स्पीड रोड के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gwalior news, Morena news, NHAIFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 08:57 IST
Source link