शाश्वत सिंह/झांसी. 4 मई को झांसी में निकाय चुनावों के लिए मतदान होना है. प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह अधिक से अधिक संख्या में वोट करें. लेकिन, झांसी नगर निगम के एक वार्ड के लोगों ने मतदान न करने का फैसला लिया है.
दरअसल, झांसी के वार्ड नं 29 राजपूत कॉलोनी के निवासियों ने अपने वार्ड में बैनर टांग दिया है. जिस पर लिखा है “पानी नहीं तो वोट नहीं”. निवासियों का कहना है वह पिछले कई सालों से पानी की समस्या झेल रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हर रोज खरीदना पड़ता है 100 रुपए का पानीराजपूत कॉलोनी में रहने वाले कृष्णपाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या झेल रहे हैं. हर बार उसे वादा किया जाता है कि पानी आ जायेगा. लेकिन, आज तक पानी नहीं पहुंचा है.वार्ड में रहने वाली पार्वती ने बताया कि 1 साल पहले पाइपलाइन बिछा दी गई थी. लेकिन पानी आज तक नहीं पहुंचा है. आज भी पानी खरीदकर पीना पड़ता है. रोज 100 रुपए का पानी खरीदना पड़ता है. नल भी लग गया है लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा है.
इस बार नहीं देंगे वोटवार्ड निवासी धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद बिल तो आने लगे हैं लेकिन पानी नहीं आता है. वार्ड नंबर 29 में ही रहने वाले अब्दु सेन ने बताया कि पिछले 5 साल से हर नेता और अधिकारी का दरवाजा खटखटा चुके हैं. लेकिन पानी आज तक नहीं मिला है. अब वार्ड के निवासियों ने फैसला कर लिया है की निकाय चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ताकि प्रशासन की नींद टूटे और हमारे घरों तक पानी पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 17:47 IST
Source link