Meerut News : वेस्ट यूपी के किसानों को नाबार्ड योजना के तहत मिलेगा ऋण, जानिए प्रक्रिया

admin

Meerut News : वेस्ट यूपी के किसानों को नाबार्ड योजना के तहत मिलेगा ऋण, जानिए प्रक्रिया



विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों में रह रहे जो किसान गन्ना की खेती करना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी बीच में सभी असमंजस की स्थिति में हैं. ऐसे किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार गन्ना विभाग द्वारा नाबार्ड योजना के तहत ऐसे सभी किसानों को बेहद सस्ती दरों में लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे कि किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो.मेरठ के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वांचल के किसानों के लिए रिवाल्विंग फंड शुरू किया गया है. जिससे कि पूर्वांचल में रहने वाले छोटे मध्यमवर्ग किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा सके. हालांकि वेस्ट यूपी के सभी किसानों को पूर्व की भांति नाबार्ड योजना के तहत ही ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे में किसान किसी भी प्रकार से परेशान ना हो.उन्होंने बताया कि वेस्ट यूपी की बात की जाए तो जिला का ऑपरेटिव बैंक अच्छी स्थिति में है.फसल से संबंधित सभी चीजों के लिए मिलेगागन्ने की खेती करते समय देखा जाता है कि बुवाई से लेकर गन्ने की फसल होने तक विभिन्न प्रकार की दवाइयों के साथ खाद एवं अन्य प्रकार का उपयोग किसानों द्वारा किया जाता है. जिसमें काफी मात्रा में धन खर्च होता है. ऐसे में छोटे व मध्यम में किसानों के लिए चुनौती होती है कि वह धन एकत्रित कैसे करें. इसके लिए वह बैंकों से ऋण के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन कई बार उनको ऋण नहीं मिल पाता. इसलिए ही नाबार्ड योजना के तहत गन्ना विभाग द्वारा उनको उपलब्ध कराने में भी मदद की जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 13:57 IST



Source link