Unnao Crime News: आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, MLA को दी थी धमकी, जानिए पूरा मामला

admin

Unnao Crime News: आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, MLA को दी थी धमकी, जानिए पूरा मामला



रिपोर्ट : अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर की हत्या की धमकी देने वाले और मुख्यमंत्री आवास के सामने 26 अप्रैल को आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. साथ ही कार्रवाई न होने पर अंतिम संस्कार से इनकार किया है. फिलहाल देर शाम तक अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका.

बता दें कि 26 अप्रैल को आनंद मिश्रा नाम के एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था. आनंद मिश्रा उन्नाव का रहनेवाला था. फिलहाल गांव में फोर्स तैनात है.

ये है मामला

दरअसल, उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी के रहनेवाले आनंद मिश्रा ने 22 अप्रैल को एसपी उन्नाव के सीयूजी नंबर पर फोन कर सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जुलाई महीने में गोली मारने की धमकी दी थी. बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से पुलिस आनंद को खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. इस बीच आनंद ने 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लिया. बुरी तरह जले आनंद को सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया था, जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक आनंद के परिवारीजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई. वहीं मौत की सूचना से घरवालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, घर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मानसिक रूप से अस्वस्थ

सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि आग से झुलसे आनंद की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इलाज और जांच के दौरान यह पाया गया था कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

अखिलेश ने किया ट्वीट

आनंद मिश्रा की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटनाक्रम को लेकर ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भाजपा विधायक द्वारा उत्पीड़ित उन्नाव के आनंद मिश्रा के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद उनकी मृत्यु होना दुखद है. श्रद्धांजलि! इस मामले में आत्महत्या के लिए जिसने भी मजबूर किया व जिन्होंने पीड़ित की सुनवाई नहीं की, उन सबके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, Unnao Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 07:59 IST



Source link