सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग रहा है. इसके साथ ही इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना जाता है. हालांकि जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आती है तब चंद्रग्रहण लगता है. चंद्र ग्रहण के पहले सूतक काल लगता है. ऐसी स्थिति में कोई भी मांगलिक कार्य करने में मनाही होती है . वही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहण लगने से राशियों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है. कई राशियों के लिए सकारात्मक और कई राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव भी होता है.अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि चंद्र ग्रहण लगने से राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव रहता है तो कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव रहता है. लेकिन चंद्र ग्रहण के दिन इन 4 राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. ये हैं- सिंह राशि, धनु राशि, मीन राशि, मेष राशि.सिंह राशि: चंद्र ग्रहण के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण सुख समृद्धि लेकर आएगा रुके हुए कार्य जल्द संपन्न होंगे कोई बड़ी उपलब्धि हो सकती है घर परिवार में विपत्तियों का साया समाप्त होगा.मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ अवसरों से भरा रहेगा नौकरी के क्षेत्र में मौका मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी और धन लक्ष्मी का वास होगा.मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए करियर में नई दिशा प्राप्त होगी पुराने दोस्तों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा घर में आ रही तमाम परेशानियां दूर होंगी आय में वृद्धि होगी.धनु राशि: चंद्र ग्रहण के दिन इस राशि के जातकों के लिए नौकरी के क्षेत्र में कई अवसर प्राप्त होंगे आय में वृद्धि होगी आर्थिक स्थिति या मजबूत होंगी घर परिवार में आत्मविश्वास बढ़ेगा.
नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 09:46 IST
Source link