हार के बाद एक्शन में कप्तान रोहित शर्मा, Playing 11 में तुरंत करेंगे ये बड़े बदलाव!| Hindi News

admin

Share



IPL 2023 News: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का IPL 2023 में खराब प्रदर्शन जारी है. IPL 2023 में मुंबई इंडियंस टीम अभी तक 7 मैचों में से 4 मैच हार चुकी है. मुंबई इंडियंस इस समय दस टीमों की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार मिल रही हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक्शन के मूड में होंगे. रोहित शर्मा आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव भी कर सकते हैं.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हार के बाद एक्शन में कप्तान रोहित शर्मा
खराब दौर से जूझ रही मुंबई इंडियंस को IPL 2023 में रविवार शाम को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. राजस्थान इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स पर पिछले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. पिछले तीन में से दो मैच गंवाने के बावजूद संजू सैमसन की टीम हर विभाग में बेहतरीन फॉर्म में है. दूसरी ओर मुंबई की डेथ गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है, जिसकी वजह से उसे पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पिछले सप्ताह वानखेड़े स्टेडियम पर हुए मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 96 रन देकर पंजाब को चमत्कारिक जीत दर्ज करने का मौका दिया. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 24 गेंद में 70 रन दे डाले.
Playing 11 में तुरंत करेंगे ये बड़े बदलाव!
मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा, क्योकि राजस्थान की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. मुंबई इस समय दस टीमों में आठवें स्थान पर है. गेंदबाजी में देखना होगा कि कोहनी की चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर खेलने के लिये फिट हैं या नहीं. जेसन बेहरेनडोर्फ, रिले मेरेडिथ और अर्जुन तेंदुलकर महंगे साबित हुए हैं.
ट्रेंट बोल्ट से बचकर रहना होगा 
दूसरी ओर राजस्थान के बल्लेबाज इस पिच पर 200 से अधिक रन बना सकते हैं. उनके पास जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, तो मध्यक्रम में संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरोन हेटमायेर और ध्रुव जुरेल उतरते हैं. जुरेल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी हैं, जिसमें युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधर स्पिनर हैं. दोनों मिलकर आठ मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट प्रभावी रहे हैं और छह मैचों में नौ विकेट चटका चुके हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर
ये भी पढ़ें
 



Source link