PM मोदी ने काशी तेलुगू संगमम को बताया गंगा और गोदावरी नदियों के संगम की तरह

admin

PM मोदी ने काशी तेलुगू संगमम को बताया गंगा और गोदावरी नदियों के संगम की तरह



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तेलुगू संगमम को उत्तर और दक्षिण भारत की पवित्र नदियों गंगा और गोदावरी के संगम की तरह बताया. प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तेलुगु भाषी लोगों का स्वागत करते हुए यह बात कही. वह वाराणसी में आयोजित काशी तेलुगु संगमम कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.

उन्‍होंने कहा, ‘कुछ जिम्‍मेदारियों के कारण मैं वहां उपस्‍थति नहीं हूं, लेकिन मन से मुझे आपके बीच होने का एहसास हो रहा है. काशी के घाट पर, गंगा के घाट पर, गंगा पुष्कर अलू उत्‍सव बिलकुल गंगा और गोदावरी के संगम की तरह है. यह भारत की प्राचीन सभ्‍यताओं, संस्‍कृतियों और परंपराओं के संगम का उत्‍सव है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपको याद होगा कुछ महीने पहले यहीं काशी की धरती पर काशी तमिल संगमम का आयोजन हुआ था. तब मैंने कहा था कि भारत का ये अमृतकाल देश की विविधताओं का, विविध धाराओं का संगम काल है. विविधताओं के इन संगमों से राष्ट्रीयता का अमृत निकल रहा है, जो भारत को अनंत काल तक ऊर्जावान रखेगा.’ उन्होंने कहा, ‘जैसे काशी ने तेलुगु लोगों को अपनाया, आत्मसात किया, वैसे ही तेलुगु लोगों ने काशी को अपनी आत्मा से जोड़कर रखा है. यहां तक कि पवित्र तीर्थ वेमुलावाड़ा को भी दक्षिण काशी कहकर बुलाया जाता है.’

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Gold Price in Varanasi: वेडिंग सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव स्थिर, चेक करें लेटेस्ट कीमत

UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी में महिलाओं के लिए बनेंगे पिंक बूथ, मिलेंगी ये सुविधाएं

Varanasi News : अस्पताल में जिस टंकी से हो रही थी पानी की सप्लाई, उसमें मिली लाश, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Gold Rate in Varanasi: खुशखबरी! वेडिंग सीजन से पहले लुढ़का सोने-चांदी का भाव, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

UP Local Body Election: PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से BJP ने दिये 3 मुस्लिम प्रत्याशी, जानें वजह

UP Nagar Nigam Chunav 2023: ईवीएम लेकर घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी, जानें क्यों निकाला ये अनोखा तरकीब

UP Nagar Nikay Chunav: बनारसी साड़ी पर चढ़ा चुनावी रंग, पीएम मोदी से है खास कनेक्शन

Chandra Grahan 2023: चंद ग्रहण में भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो आएगी आफत! काशी के ज्‍योतिषी से जानें सब

Varanasi News : रत्न असली या नकली? ऐसे करा सकेंगे चेक, BHU में जल्द मिलेगी ये सुविधा

Opinion: आयुष्मान योजना बनी संजीवनी, मोदी सरकार की दूरदर्शिता का प्रमाण हैं आंकड़े

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘एक समय था, जब काशी की सड़कें बिजली की तारों से भरी रहती थीं, आज काशी में ज्यादातर जगहों पर बिजली की तारें अंडरग्राउंड हो चुकी हैं. आज काशी के अनेकों कुंड हों, मंदिरों तक आने जाने का रास्ता हों, काशी के तीर्थ स्थल हों, सबका कायाकल्प हो रहा है.. अब तो गंगा जी में सीएनजी वाली नाव भी चलने लगी हैं.’

इससे पहले एक पत्रकार वार्ता में भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि तेलुगू लोगों से जुड़े आश्रमों और धर्मशालाओं का संगठन ‘श्री काशी तेलुगू समिति संगमम’ का आयोजन कर रहा है. राव इस कार्यक्रम के समन्वयक और श्री काशी तेलुगू समिति के अध्यक्ष भी हैं.

गंगा नदी के मानसरोवर घाट पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में वाराणसी और तेलुगू भाषी आबादी वाले दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंधों को रेखंकित किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

इस कवायद को दक्षिणी राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा की जड़ें मजबूत करने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है. वाराणसी ने एक महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम की भी मेजबानी की थी.

(इनपुट एजेंसी से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ganga, Narendra modiFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 22:12 IST



Source link