सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल में कई एकादशी का पर्व पड़ता है. हर एकादशी की अपनी अलग मान्यता और अलग परंपरा है. लेकिन आज हम एक ऐसी एकादशी के बारे में आपको बताएंगे जिसका संबंध सीधे भगवान विष्णु से है.
दरअसल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था. सनातन धर्म मोहिनी एकादशी काफी फलदायक मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार मोहिनी एकादशी का व्रत 1 मई को रखा जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल रात 8:28 पर शुरू होकर 1 मई रात 10:09 पर इसका समापन होगा.
जानें 5 मंत्रों का महत्वमोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. इसके साथ ही अगर आप मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, सभी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं, तो इस दिन भगवान विष्णु के दिए गए इस मंत्र का जाप करें. ऐसा कहा जाता है भगवान विष्णु के मंत्र का जप करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के कम से कम 5 मंत्रों का जप अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही तमाम बाधाएं समाप्त होती है.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
इन मंत्रों का करे जप1 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय । 2. ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि । 3. ॐ विष्णवे नम: । 4. ॐ हूं विष्णवे नम:। 5. ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि। 6 ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि। 7. लक्ष्मी विनायक मंत्र – दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्। धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रयालक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।। 8 ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि। 9.ॐ अं वासुदेवाय नम:ॐ आं संकर्षणाय नम:ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:ॐ अ: अनिरुद्धाय नम: ॐ नारायणाय नम: । 10 ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते
नोट- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lord vishnuFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 12:58 IST
Source link