Most 200 plus score by teams in a single IPL season 19 times in IPL 2023 teams scores 200 plus score | IPL 2023: आईपीएल 2023 में बन गया एक और महारिकॉर्ड, 16 सीजन में पहली बार हुआ ये कारनामा

admin

Share



PBKS vs LSG: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की हालत खस्ता रही. लखनऊ के बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की कि पंजाब का कोई भी गेंदबाज उनका तोड़ ना निकाल सका. लखनऊ के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बना डाले. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस बीच आईपीएल के इतिहास में एक महारिकॉर्ड बन गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईपीएल में बना महारिकॉर्ड 
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जैसे ही 200 रनों के स्कोर तक पहुंची. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल के अभी तक 38 मैच ही हुए हैं. इन 38 मैचों में 20 बार 200+ स्कोर टीमों द्वारा बनाया जा चुका है. इससे पहले 18 बार ऐसा हो चुका है. साल 2022 में 18 बार 200+ स्कोर एक सीजन में टीमों द्वारा बनाए गए थे.
सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बना
लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर ठोक दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे ऊपर केवल आरसीबी का नंबर है, जिसने पुणे वॉरियर्स (अब टीम नहीं है) के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. इस मैच में आईपीएल पारी की दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री (27 चौके, 14 छक्के) लगीं. 
रनों का आया तूफान 
लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया. टीम के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली. युवा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 45 रन जोड़े. दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने अपनी पार में 2 चौके लगाए.



Source link