Stephen Fleming Gives Firm Response on Asked About Change In CSK Batting Order | IPL 2023: धोनी की टीम में अचानक होंगे बड़े बदलाव? हेड कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

admin

Share



Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टारगेट का पीछा करने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरूरत नहीं है. जो चीजें सही चल रही हैं उनसे छेड़छाड़ करना अच्छा नहीं होगा. चेन्नई की टीम 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाई और उसे 32 रन की हार का सामना करना पड़ा, यह आईपीएल के इस सीजन में उसकी आठ मैचों में तीसरी हार है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान
फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या टीम को कुछ बिग हिटर को ऊपरी क्रम में भेजने की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘निश्चित की गई भूमिका महत्वपूर्ण होती है. अजिंक्य रहाणे हमारे लिए तीसरे नंबर पर बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. हमें उन चीजों में छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है जो सही चल रही हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा सामना आज एक ऐसी टीम से था जिसने गेंद की गति पर नियंत्रण रखा. हम पहले छह ओवर में आवश्यक लय हासिल नहीं कर पाए. डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में हैं लेकिन वह लय नहीं पकड़ पाए. हमारी पारी धीमी गति से आगे बढ़ी और जब हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की तो कुछ गलतियां की.’
स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई हार की वजह
फ्लेमिंग ने स्वीकार किया उन्होंने पावर प्ले में ही मैच गंवा दिया था और कहा कि विरोधी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पहले छह ओवर में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही पहले छह ओवर में उनका प्रदर्शन बेजोड़ था. इससे उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई. हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.’
राजस्थान की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. राजस्थान के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल दिखाया और 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसके बाद चेन्नई टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी.



Source link