01 SDM, Tehsildar, DM, ADM: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन इसमें भी लोगों की पहली पसंद ऑफिसर की नौकरी (job) की होती है. अगर नौकरी SDM, Tehsildar, DM और ADM पद की हो तो बात ही कुछ और है. इन पदों की नौकरी जितनी अच्छी होती हैं, उतना ही इसे पाने में मशक्त करनी पड़ती है. इसके लिए उम्मीदवारों को UPSC या स्टेट PCS की परीक्षा पास करना होता है. इस परीक्षा में तीन फेज प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए.
Source link