हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में थाना रानीपुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़. शातिर इनामी अपराधी अरुण राजभर उर्फ डाढ़ी के पैर में लगी गोली. दूसरा साथी फरार, इन दोनों शातिर अपराधियों पर 18 मुकदमे हैं दर्ज.रिपोर्ट-अभिषेक रायमऊ. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में एक और इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि थाना रानीपुर क्षेत्रांतर्गत औसतपुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी शातिर अपराधी अरुण राजभर उर्फ डाढ़ी के दाहिने पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया. इसके तत्काल उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा अजीत दुबे चौकी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ काझा से पड़री सड़क मार्ग पर गोदाम के पास सघन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए. उनको रुकने का इशारा किया गया तो अजीत दुबे के ऊपर फायर करते हुए पड़री की तरफ भागे.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि थानाध्यक्ष रानीपुर राजकेशर सिंह मय हमराही कर्मचारी के साथ थे. तभी सूचना मिली कि बदमाश चौकी इंचार्ज काझा अजीत दुबे के ऊपर फायर करके पड़री से असलपुर की तरफ भाग रहे हैं. पुलिस बल को देखते ही बदमाशों द्वारा फायर किया गया जिससे सरकारी गाड़ी में गोली लगी. जवाबी फायरिंग की गई तो बदमाशों द्वारा कई राउंड फायर किए गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे गोली लग गई.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Best University: यूपी की ये हैं टॉप 5 यूनिवर्सिटी, 12वीं के बाद एडमिशन लेकर बना सकते हैं बेहतर करियर
UP Board Scrutiny Form: यूपी बोर्ड के छात्र ध्यान दें! 500 रुपये में बढ़ जाएंगे नंबर, करना होगा ये काम
UPSC Recruitment 2023: CRPF से लेकर BSF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी
लखनऊ चिड़ियाघर में नर तेंदुआ अशोका ने तोड़ा दम, 4 महीने से था बीमार, छोड़ दिया था खाना-पीना
RBI Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में ऑफिसर बनने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 55000 होगी सैलरी
SSC CPO Salary: दिल्ली पुलिस और CAPF में कैसे बनते हैं SI, सैलरी के साथ क्या-क्या है सुविधाएं? जानें वर्किंग स्टाइल
Lucknow News: अनोखे स्टार्टअप से लखनऊ के तीन युवाओं ने बदली अपनी किस्मत, अब दूसरों को दे रहे मंच
STF के हत्थे चढ़ा शातिर संजय राय, सफेदपोशों से करीबी, करोड़ों की ठगी के आरोप
SDM Age Limit: एसडीएम बनने की क्या होती है उम्र? 55 साल वाले भी बन सकते हैं SDM, जानें पूरी डिटेल
Lucknow News: लखनऊ का अनोखा शोरूम, किराए पर लें शादी का डिजाइनर लहंगा और शेरवानी, इतने रुपये होंगे खर्च
UP Nikay Chunav: बिना वोट पड़े ही जीत गए 1-1 नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष समेत 86 पार्षद
उत्तर प्रदेश
जिस आपराधी को गोली लगी वह मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के रहने वाले राजेश राजभर का पुत्र अरूण राजभर उर्फ दाढ़ी था. 26 वर्ष का यह अपराधी मुअसं 22/2023 धारा 392/411 भादवि. थाना रानीपुर जनपद मऊ व मुअसं. 60/23 धारा 392 भादवि. थाना रानीपुर जनपद मऊ मे वांछित है. हालांकि, इस दौरान दूसरा बदमाश खेत और नदी का लाभ लेते हुए मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है. अभियुक्त के पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक 32 बोर की पिस्टल व कई राउंड खोखा बरामद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mau news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 10:00 IST
Source link