हरिकांत शर्मा, आगरा. सड़कों पर घूम रहे बेसहारा कुत्ते अब खूंखार हो गए हैं. इनका आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर की हर गली, सड़क, सरकारी दफ्तर, पार्क, स्कूल के बाहर कुत्तों का झुंड नजर आ जाएगा. आगरा में भी खूंखार कुत्तों का आतंक कम नहीं है. पिछले दिनों आगरा मलपुरा की रहने वाली 4 साल की मासूम के ऊपर कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्ची के पिता ने बच्ची का सिर कुत्ते के जबड़े से निकाला था. जिसमें बच्ची का चेहरा बुरी तरह घायल हो गया. इससे पहले आगरा में एक मूक बधिर बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया था.सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के शिकार मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आगरा जिला अस्पताल में मंगलवार को रिकॉर्ड एक दिन में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वाली मरीज सबसे ज्यादा संख्या में पंहुचे. यहां ओपीडी में 700 तक मरीज रेबीज़ का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए. शहर के हर कोने से आवारा कुत्तों के आतंक की सूचनाएं मिल रही हैं. आइए जानते हैं आखिरकार कुत्ते बुखार और आदमखोर क्यों हो रहे हैं?कुत्तों के दिमाग में चढ़ रही है गर्मीकैट्स एंड डॉग हॉस्पिटल के संचालक वेटरनरी डॉ एलएन गुप्ता बताते हैं कि इन सभी के पीछे मौसम और क्लाइमेट चेंज बड़ी वजह है. जब भी मौसम में बदलाव होता है जानवर चिड़चिड़े हो जाते हैं. खासकर गर्मी ज्यादा बढ़ने से कुत्तों में चिड़चिड़ापन ज्यादा देखने को मिलता है. आगरा का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है ऐसे में कुत्ते बेहद आक्रामक हो रहे हैं. ज्यादा तेज धूप और गर्मी कुत्ते सहन नहीं कर पाते हैं. इसलिए वह पानी के किनारे या फिर छाव वाली जगह ढूंढते हैं.ऐसे में जब लोग बिना बजह उन्हें परेशान करते हैं तो वे इंसानों पर हमला कर देते हैं. इसके साथ ही दूसरी वजह कुत्तों को समय से खाना ना देना भी है. कुत्ते भूख की वजह से भी चिड़चिड़े और हमलावर हो जाते हैं. इसलिए कुत्तों को समय पर खाना भी दिया जाना चाहिए. जहां तक संभव हो आवारा कुत्तों से ना उलझें और हमेशा बचकर निकले.कुत्तों की नसबंदी के लिए बना मास्टर प्लानआगरा नगर निगम ने कुछ महीने पहले कुत्तों की नसबंदी करने के लिए बकायदा मास्टर प्लान बनाया था. नगर निगम सदन में मुद्दा भी उठा था और एक प्राइवेट कंपनी को टेंडर भी जारी किया गया था. जिसमें आवारा कुत्तों की नसबंदी की जानी थी. लेकिन कुछ दिनों तक काम जमीनी स्तर पर चला और उसके बाद ठंडे बस्ते में चला गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 11:44 IST
Source link