Gujarat Titans: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मंगलवार(25 अप्रैल) को मुकाबला हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के एक खिलाड़ी को उसकी एक गलती की सजा अभी तक दे रहे हैं. उन्होंने इस मैच में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अभी तक सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी!
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के एक खिलाड़ी को उसकी एक गलती की सजा अब तक दे रहे हैं. इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस सीजन के खेले 13वें मैच में मैच की और अपने ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के खा लिए थे. अब इसे गलती कहा जाए या क्या कहा जाए आप फैसला कीजिए. हश्र ये हुआ कि इस गेंदबाज को इसके बाद से टीम के किसी भी मैच में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी इस गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया.
KKR के खिलाफ किया था ये काम
आईपीएल के 13वें मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलने वाले यश दयाल का रिकॉर्ड ही खराब कर दिया. यश दयाल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गुजरात के पहले और आईपीएल के ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने पारी में 4 ओवर के अपने स्पेल में 69 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके. अब ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस प्रदर्शन का ही नतीजा उन्हें मिल रहा है
रिंकू सिंह ने पलट दी थी बाजी
कोलकाता ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी. युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने फिर अंतिम ओवर में जैसे कोहराम मचा दिया. कार्यवाहक कप्तान राशिद ने आखिरी ओवर के लिए गेंद यश दयाल को सौंपी. पहली गेंद पर उमेश ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दी. रिंकू ने फिर लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को जीत दिला दी. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|