UP JASE Result 2021: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल सहायक अध्यापक का रिजल्ट आज जारी होगा.UP JASE Result 2021: रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और डेट ऑफ वर्थ की सहायता से संबंधित लिंक में जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. बता दें कि यूपी के एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर भर्ती 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को किया गया था. इस बार इस परीक्षा के लिए 3.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2.8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. नई दिल्ली. UP JASE Result 2021: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है. दरअसल, पहले यह रिजल्ट 12 नवंबर को जारी किया जाना था. लेकिन तकनीकि कारणों से इसे घोषित नहीं किया जा सका था. ऐसे में माना जा रहा है कि आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर UP JASE 2021 का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और डेट ऑफ वर्थ की सहायता से संबंधित लिंक में जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. बता दें कि यूपी के एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर भर्ती 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को किया गया था. इस बार इस परीक्षा के लिए 3.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2.8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: यूपी में निकली हैं 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरीBank Bharti 2021: बैंक में निकली हैं क्लर्क और पीओ की नौकरियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन
UP JASE Result 2021: इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in/ पर विजिट करें.
होमपेज पर UP JUNIOR AIDED SELECTION EXAM (UPJASE) का लिंक एक्टिव होने पर क्लिक करें.
यहां पर एक नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंशयल डालें और रिजल्ट चेक करें.
सबसे लास्ट में रिजल्ट का प्रिंट जरूर ले लें.
UP JASE Result 2021: 1894 पदों पर निकली थी भर्तीपरीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने राज्य के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में भर्ती के लिए कुल 1894 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसमें प्रधानाध्यापक के 390 पदों और सहायक अध्यापक के 1504 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित की थी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link