माफिया अतीक की हत्‍या का बदला लेगा अल-कायदा, 7 पन्‍नों वाली मैग्‍जीन जारी कर दी धमकी

admin

माफिया अतीक की हत्‍या का बदला लेगा अल-कायदा, 7 पन्‍नों वाली मैग्‍जीन जारी कर दी धमकी



हाइलाइट्सअतीक और अशरफ हदत्‍याकांड पर अल-कायदा ने दी धमकी अतीक- अशरफ को बताया शहीद, बदला लेने की बात कही ईद पर जारी संदेश में कहा- इस बार गम में मनाएं त्‍योहार नई दिल्‍ली. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या मामले में अब आतंकी संगठन अल-कायदा की एंट्री हो गई है. उसने 7 पन्‍नों की मैग्‍जीन जारी करते हुए धमकी देते हुए बदला लेने की बात कही है. मैग्‍जीन को लेकर जांच एजेंसी अलर्ट हो गई हैं तो वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में 3 युवकों अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस इस हत्‍याकांड की जांच कर रही है.

अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की धमकी के बाद यूपी में संवेदनशील इलाकों समेत प्रयागराज में पुलिस ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था और तगड़ी कर दी है. खबरों के अनुसार अलकायदा ने ईद संदेश में यह धमकी दी है. उसने अतीक अहमद और अशरफ को शहीद घोषित किया है. इस मैग्‍जीन में मुस्लिमों को आजाद कराने की बात कही गई है.  गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ दोनों को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी, तभी उन पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी गईं थीं. इसके बाद तीनों युवकों ने सरेंडर चिल्‍लाते हुए अपने हथियार फेंक दिए थे.

अल-कायदा ने कहा- गम में मनाएंं ईद, यूपी में लाइव एनकाउंटर हुआअपने ईद संदेश में अल-कायदा ने कहा कि भारत के यूपी में लाइव एनकाउंटर हुआ है; इस बार ईद गम के साथ मनाएं. हालांकि पुलिस और खुफिया एजेंसियोंं के सूत्र इस धमकी वाली मैग्‍जीन को लेकर संदेह जता रहे हैं. उन्‍होंने इसकी वास्तविकता परखने को कहा है. हालांकि मैग्‍जीन में बिहार के मदरसे में आग और भारत के अन्‍य हिस्सों में मुसलमानों को परेशान कराए जाने का भी जिक्र किया गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

अतीक, अशरफ और असद की मौत पर AIMPLB के प्रवक्ता सज्जाद रोमानी ने रो-रोकर मांगी दुआ, कहा- अल्लाह हत्यारों को कुत्तों की मौत दो

अफवाह निकली शाइस्ता परवीन के सरेंडर की खबर, अतीक अहमद के वकील ने दिया बड़ा अपडेट

VIDEO: अलविदा नमाज के बाद पटना के मस्जिद में लगे शहीद अतीक अहमद अमर रहें के नारे

Prayagraj News: क्या आपने देखा है साहित्यकार संसद बनाने वाली महादेवी वर्मा का घर, यहीं रचा गया गिल्लू

UP Sarkari Naukri 2023: 10 साल बाद महाविद्यालयों में निकलेगी बंपर वैकेंसी, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

Prayagraj News : डीएलएड प्रशिक्षुओं को दी गई नई जिम्मेदारी, जानिए क्या?

Prayagraj News : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में बना रहे 400 से ज्यादा लोगों को शिकार

डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला को ढेर करने वाले IPS अधिकारी की कहानी, UGC NET के बाद बन गए थे DSP, ऐसे पास की परीक्षा

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच शुरू, 30 मिनट तक काल्विन अस्पताल में रही टीम, कई लोगों से पूछताछ

खुलासा: साबरमती जेल से गैंग ऑपरेट करता था अतीक अहमद, गुजरात-मुंबई के कारोबारियों से पार्टनरशिप

उत्तर प्रदेश

ईद पर शांति व्‍यवस्‍था बनाने रखने में जुटी यूपी पुलिसयूपी पुलिस ने ईद के मौके पर शांति बनाए रखने और अतीक अहमद हत्‍याकांड को लेकर कहीं कोई घटना न हो, इसके लिए तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाई है. पुलिस अतीक और अशरफ के गुर्गों को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है. वहीं अतीक के बेटों, वकीलों, रिश्‍तेदारों आदि के फोन की जांच कर रही है, ताकि हत्‍याकांड से जुड़ी सारी कड़ि‍यां आपस में जुड़ सकें.

(इनपुट: एजेंसियां) 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Al-Qaeda, Atiq Ahmed, News atiq ahmed, अतीक अहमदFIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 21:39 IST



Source link