Up assembly elections shivpal singh said in azamgarh we do not know any jinnah but nodaa – UP Assembly Elections: आजमगढ़ में शिवपाल सिंह ने कहा

admin

UP Assembly Elections: Shivpas Singh said In Azamgarh - We do not know any Jinnah, but... - UP Assembly Elections: आजमगढ़ में शिवपास सिंह ने कहा



आजमगढ़. जन संदेश रथयात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव जहां भाजपा सरकार पर हमलावर रहे, वहीं अखिलेश को लेकर उनका रुख नरम दिखा. एक बार फिर उन्होंने सपा से गठबंधन की तरफ इशारा किया. वहीं, जिन्ना मामले पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम किसी जिन्ना को नहीं जानते हैं. हम अशफाक अब्दुल्ला, वीर अब्दुल हमीद और डॉ एपीजी अब्दुल कलाम को जानते हैं. हम विवाद में नहीं जाना चाहते हैं, बल्कि विकास चाहते हैं.
बता दें कि शनिवार देर शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव जन संदेश रथयात्रा के साथ आजमगढ़ पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत किया. शहर के रेलवे स्टेशन स्थित हर्षवर्धन अग्रवाल के आवास पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह अंबेडकर नगर के लिए रवाना हुए.
खेलें यूपी क्विज

इस दौरान न्यूज18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का नाम बदलने की जरूरत नहीं है. यहां जरूरत है विकास की. आजमगढ़ का नाम काफी प्राचीन है. आजमगढ़ का नाम बदलने की कोशिश करने वालों को जनता बदल देगी. इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा के लोग जाति और धर्म के नाम पर विषमता फैलाने का काम करते हैं. एक भी वादे इन्होंने आज तक पूरे नहीं किए. और यह बात अब जनता भी समझ चुकी है. इस चुनाव में जनता इनको सरकार से बाहर करने जा रही है. वहीं, सपा और प्रसपा के बीच चल रहे गठबंधन के मामले में कहा कि सीटों का बंटवारे का फैसला रणनीति देखकर और चुनाव के करीब किया जाता है. बहुत जल्द सीटों का एलान किया जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link