Team India probable squad for WTC Final 2023 Ind vs Aus match bcci announce soon | Team India: WTC फाइनल में इन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया को कर देंगे तहस-नहस

admin

Share



Team India probable squad for WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं, भारतीय सेलेक्टर्स भी जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करेंगे. आइए हम आपको भारत के उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ऐसे में शुभमन गिल बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं, नंबर तीन पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खेलना लगभग तय है. वह इस समय इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सका है. 
नंबर 4 पर विराट का खेलना तय 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट में नंबर-4 पर खेलते हैं. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नंबर 4 पर विराट ही उतरेंगे. वहीं, नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव या अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका मिल सकता है. इसके अलावा बतौर विकेटकिपर केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. हाल ही में बतौर विकेटकिपर केएस भरत मौका मिला था. लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. 
अश्विन-जडेजा में से किसे मिलेगा मौका? 
पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था. लेकिन इंग्लैंड की पिचों पर इसका फायदा नहीं मिला था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार किसी एक स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है. वहीं, तेज गेंदबाजों के लाइन अप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट टीम की पहली पसंद हो सकते हैं. 
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link