रिपोर्ट: सृजित अवस्थी
पीलीभीत: इन दिनों उत्तराखंड के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी शक्तिपीठ में मेला चल रहा है. इस मेले में दूर दराज के श्रद्धालु शिरकत करते हैं. अधिकांश यात्री पीलीभीत पहुंचकर आगे की यात्रा के लिए साधन तलाशते हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से एक और मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर दी गई है.
यह प्रसिद्ध मेला होली के अगले दिन से शुरू होकर तीन महीने तक चलता है. इस मेले में दूर दराज के लाखों श्रद्धालु इस शक्तिपीठ के दर्शन करने आते हैं. इस यात्रा के लिहाज से पीलीभीत को सबसे प्रमुख माना जाता है. लोग अन्य जिलों से पीलीभीत पहुंचते हैं. जहां से टनकपुर जाने के लिए लोग सड़क मार्ग व रेलवे का इस्तेमाल करते हैं.
टनकपुर जाने वाले यात्रियों की भीड़हाल फिलहाल रेलवे की ओर से कासगंज से टनकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. अब मेले में शिरकत करने टनकपुर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पीलीभीत से टनकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर दी है. आपको बता दें कि अब तक रात में टनकपुर पहुंचने के लिए कोई साधन न मौजूद होने की चलते मेला यात्रियों को खासी समस्याओं से जूझना पड़ता था. लेकिन इस ट्रेन के चलाए जाने के बाद मेला यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
ये है ट्रेन का टाइम टेबलपीलीभीत से टनकपुर जाने वाली मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (05305) पीलीभीत जंक्शन से शाम 20:25 बजे छूटेगी. वहीं खटीमा से 21:15 बजे चलकर 21:50 बजे टनकपुर पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में यह मेला स्पेशल (05306) टनकपुर से रात्रि 22:30 बजे टनकपुर से छूटेगी. वहीं खटीमा से 23:00 बजे चलकर 23:55 पर पीलीभीत पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 20:12 IST
Source link