Varanasi News: ये इनडोर पौधे घर को रखेंगे कूल, जानें नाम और कितना कम होगा तापमान

admin

Varanasi News: ये इनडोर पौधे घर को रखेंगे कूल, जानें नाम और कितना कम होगा तापमान



वाराणसी: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. इस प्रचंड गर्मी में राहत के लिए एसी, कूलर की डिमांड भी बढ़ गई है. लेकिन अब बिना एसी और कूलर के स्वाभाविक तरीके से अपने घर को कूल रख सकते हैं. इसके लिए आपको घर में बस कुछ पौधे लगाने होंगे. ये पौधे न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि घर के तापमान को 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देंगे.इसके अलावा ये पौधे घर में शुद्ध वातावरण का माहौल भी बनाएंगे. घर को कूल रखने वाले इन इनडोर पौधों में जेड ग्रास, पीस लिली, रबर प्लांट, एरिया पाम, बम्बू ट्री शामिल हैं. पौधों के जानकार महेश कुमार ने बताया कि ये पौधे गर्मी में 24 घंटे ऑक्सीजन देने के साथ ही घर का वातावरण को भी ठंडा रखते हैं. गर्मी बढ़ने के साथ इन इनडोर पौधों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
इन पौधों की कीमत 20 रुपये से 200 रुपये तक है. इन पौधों की एक खास बात यह भी है कि ये न सिर्फ घर को ठंडा रखते हैं, बल्कि इनसे अच्छी खुशबू भी आती है जिससे घर का माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है. तो यदि आप भी इस प्रचंड गर्मी में अपने आशियाने को कूल रखना चाहते हैं तो अपने इनडोर गार्डेन में इन पौधों को लगा सकते हैं.
बतातें चलें कि मौसम विभाग का भी अनुमान है कि पूरे उत्तर भारत में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से गर्मी और सता सकती है. इसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट दिखाई दे रहा है और इससे बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 22:41 IST



Source link