weight loss tips in summers drink four types of flavoured lassi | Tips For Weight Loss: गर्मियों में गले को तरावट मिलने के साथ वजन भी होगा कम, पिएं 4 तरह की शानदार लस्सी

admin

Share



Weight Loss Tips In Summers: दही के सेवन से सेहत को हर तरह से लाभ पहुंचते हैं. मौसम कोई भी हो, सर्दी या फिर गर्मी अगर आप सही समय पर दही या फिर दही से बनी चीजों का सेवन करते हैं, तो इससे कई परेशानियों से राहत मिलती है. इसी तरह लस्सी की अगर हम बात करें, तो गर्मियों में ये बेहद स्वादिष्ट लगती है. हालांकि स्वाद और गर्मियों में गले को ठंडक पहुंचाने के साथ ही लस्सी शरीर के लिए भी उतनी ही गुणकारी होती है.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आपको बता दें, इस मौसम में अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो लस्सी एक बेहतर ऑप्शन है. दरअसल, लस्सी डबर रोल निभाती है. इसे पीने से गला ठंडा तो होता ही है, साथ ही ये एक वेट लॉस ड्रिंक भी है. यह शरीर को हाइड्रेटेड करने के साथ फैट्स को कम करने में भी सहायक है. तो आइए जानते हैं चार चरह की लाजवाब लस्सी के बारे में जो इस मौसम में आपका वजन कम करने में सहायक होंगी…
1. गुलाब वाली लस्सीइस बनाने के लिए आपको 250 ग्राम दही, एक से दो कप पानी, एक-दो टी स्पून गुलाब जल या 10-15 गुलाब की पंखुड़ियां चाहिए. अब एक बाउल लें, इसमें दही लें। इसे अच्छी तरह स्पून की मदद से मिक्स कर लें. अब इसमें पानी मिलाएं. इस मिश्रण में गुलाब जल और पंखुड़ियां डालें. कम से कम एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा परोसें.
2. अखरोट और केले वाली लस्सीइसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप दही, 1 केला, 3-4 अखरोट, 1 छोटा चम्मच अलसी और तिल का मिश्रण, 1 छोटा चम्मच शहद. इस स्वादिष्ट लस्सी को बनाने के लिए ब्लेंडर में दही, अलसी, तिल, अखरोट, शहद और केले डालें. इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए. अब इसमें कटे हुए अखरोट से डालें. ठंडा-ठंडा आनंद लें.
3. मैंगो लस्सीइसके लिए आप एक कप दही, एक ग्लास ठंडा पानी, कटे हुए आम, पुदीने के सूखे पत्ते रखे लें. इसे बनाने के लिए ब्लेंडर में सभी सामग्री को एक साथ डालें और ब्लेंड कर लें. इसे ठंडा परोसें और आनंद लें.
4. पुदीने की लस्सीपुदीने की लस्सी बनाने के लिए 250 ग्राम दही, 1 बड़ा चम्मच सूखे पुदीने के पत्ते, पिसा जीरा (भुना हुआ), स्वादानुसार नमक, 3-4 बर्फ के टुकड़े. अब एक ब्लेंडर में दही, सूखे पुदीने के पत्ते, नमक और भुना हुआ पीसा जीरा डालें. स्मूद होने तक इसे अच्छी तरह मिलाएं. अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और फिर से ब्लेंड करें. पिसे हुए जीरे और ताजे पुदीने के पत्तों से सजाएं और इसका सेवन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link