IPL 2023 Yuzvendra Chahal feels impact player rule has worked in Rajasthan Royals favour | IPL 2023 के बीच युजवेंद्र चहल ने दिया चौंकाने वाला बयान, सभी टीमों के उठ जाएंगे होश!

admin

Share



IPL 2023 Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2023 में अभी तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में ही 11 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसी बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेल पर बड़ा बयान दिया है. राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर बनी हुई है. चहल ने अपनी टीम के इस शानदार खेल की वजह बताई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
युजवेंद्र चहल ने दिया चौंकाने वाला बयान
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दावा किया कि इंपेक्ट प्लेयर के नए नियम से पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग उप विजेता राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ है. रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती पांच में से चार मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. नए नियम के तहत सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान के गेंदबाज एडम जम्पा, मुरुगन अश्विन और नवदीप सैनी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. लेकिन सब्स्टीट्यूट बल्लेबाजों ने भी अहम पारियां खेली है. गुवाहाटी में ध्रुव जुरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली और टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन रॉयल्स को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. देवदत्त पडिक्कल ने इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर रॉयल्स को 2022 के आईपीएल चैंपियन के खिलाफ चार मुकाबलों में पहली जीत दिलाई.
इंपेक्ट प्लेयर नियम से हुआ फायदा 
पांच मैच में दो बार इंपेक्ट प्लेयर से सब्स्टीट्यूट होकर बाहर जाने वाले चहल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले से पूर्व मीडिया से कहा, ‘ध्रुव और देव पडिक्कल ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखते हुए यह (इंपेक्ट प्लेयर नियम) हमारे पक्ष में रहा है. यह फायदे की स्थिति है क्योंकि बल्ले से मेरा कोई काम नहीं है. जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो अतिरिक्त बल्लेबाज के शामिल होने से मदद मिलती है जो फायदे की स्थिति होती है.’ आपको बता दें कि रॉयल्स ने अपने शुरुआती दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेले और बुधवार रात टीम मौजूदा सीजन में पहली बार यहां अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. चहल ने कहा, ‘यहां का मैदान बड़ा है इसलिए स्पिनर के रूप में मैं खुश हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी



Source link