kannauj : कन्नौज जिले में नागरिको की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. जिसकी अब हर तरफ सरहाना हो रही है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के द्वारा प्रोजेक्ट दूरदृष्टि के तहत कोतवाली कन्नौज पर स्थापित किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई. जिसके तहत कोतवाली कन्नौज क्षेत्र व जनपद के कई कस्बा/ग्रामीण इलाकों के महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.कन्नौज जिले भर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अब तीसरी आंख का पहरा हर पल रहेगा. कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस अभियान को दूरदृष्टि अभियान के नाम से नवाजा है. जिससे जिले भर में लोगों को हर पल सुरक्षा का भरोसा रहे, इसके लिए हर उन स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और आगे भी लगाए जा रहे हैं. जहां पर लोगों की काफी चहल-पहल रहती है.ऐसे में चौराहे, विद्यालयों एवं धार्मिक स्थलों का विशेष ध्यान रखा गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कुल 106 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. तो वहीं गुरसहायगंज क्षेत्र में 61 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.प्रमुख चौक चौराहों पर होगा तीसरी आंख का पहराकन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जिले की दो कोतवाली क्षेत्र कन्नौज और गुरसहायगंज में यह दूरदृष्टि प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. यहां पर अति महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी की तीसरी आंख का पहरा हर पल रहेगा.इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, यहां पर हर वक्त सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की गलत गतिविधि होने पर पुलिस के द्वारा उसको तत्काल संभाल व पकड़ लिया जाए. ऐसे में लोगों में भी सुरक्षा का भाव बढ़ेगा और चुनाव में होने वाली गतिविधियों पर भी प्रशासन की हर पल नजर रहेगी.स्थानीयों ने भी की पहल की सराहनाकन्नौज जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का पहरा अब 24 घंटे रहेगा. इसको लेकर कन्नौज वासियों का भी कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी पहल है. इससे हम लोग के अंदर भय का माहौल खत्म होगा और किसी भी घटना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 19:38 IST
Source link