रिपोर्ट : विपिन गिरी
हापुड़ः एक पुरानी कहावत है कि पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है. जी हां सुख और दुख की घड़ी में एक अच्छा पड़ोसी ही एक पड़ोसी के काम आता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में. जहां ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों को पड़ोसी ने देख लिया और शोर मचा कर चोरों को दबोच लिया. जिसके चलते घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका.
मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी का है. जहां एक बहादुर पड़ोसी महिला ने दूसरे पड़ोसी के घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना होने से बचा ली. दरअसल जगन्नाथपुरी में एक परिवार घर का ताला लगाकर गंगा स्नान के लिए गया हुआ था. शनिवार दोपहर एक चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुआ. घर का ताला तोड़ते हुए एक पड़ोसी महिला ने चोर को देख लिया. जिसके बाद अपने पति और मोहल्ले वालों को सूचना दी. मोहल्ले वालों ने दरवाजे की कुंडी लगा दी और शोर मचा दिया. इतने में एक बाइक पर सवार चोर का दूसरा साथी वहां पर आ गया. जिसको महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दबोच लिया.
चोरों को पकड़ पुलिस को दी जानकारीदोनों चोर पकड़े जाने के बाद पुलिस को सूचना दी. मोहल्ले वालों ने चोरों के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस एक पिस्टल मैगजीन बरामद की है. वही चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.शहर में आए दिन दिनदहाड़े घरों में चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही थी वही शनिवार को जगन्नाथपुरी के लोगों ने ऐसे चोरों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मोहल्ले की रहने वाली बहादुर महिला प्रेमलता ने बताया कि उनके पड़ोसी घर पर ताला लगाकर गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. इसी बीच दोपहर के समय एक चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गया. जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा और अपने पति समेत मोहल्ले वालों को बताया.
बिना किसी डर के महिला ने चोर को दबोचाप्रेमलता ने बताया कि बिना किसी हिचकिचाहट के वे चोर से भिड़ गई. आए दिन ऐसी चोरी की घटनाएं होंगी तो कैसे चलेगा. इसी को देखते हुए वह चोर से भिड़ गई और उसे दबोच लिया. प्रेमलता का कहना है कि उनको अपनी जान की फिक्र नहीं थी लेकिन मोहल्ले में चोरी की घटना नहीं होने दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hapur News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 19:49 IST
Source link