T20 World Cup 2021 New Zealand vs Australia Final of t20 world cup Rivalry between two teams Kane Williamson |T20 World Cup 2021: दोनों टीमें ट्रॉफी से एक कदम दूर, कौन बनेगा चैंपियन? किसका सपना होगा चकनाचूर?

admin

Share



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का महामुकाबला शाम 7:30  बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल के फाइनल में भिड़ेंगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से अब तक किसी भी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है. आज दोनों टीमों में से कोई भी खिताब जीते दुनिया को एक नया चैंपियन मिल जाएगा. दोनों टीमों के  खिलाड़ियों के बीच में भी आपस में टक्कर देखने को मिलेगी. 
डेविड वार्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट 
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) खतरनाक फॉर्म में हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 6 मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट 236 रन बनाए. उनका औसत 47.20 का रहा है. वार्नर का बल्ला घातक फॉर्म में है. इस बल्लेबाज का बल्ला रन उगलने के लिए हमेशा ही बेताब रहता है. जब वार्नर अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं वो न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वार्नर के लिए ट्रेंट बोल्ट खतरा साबित हो सकते हैं. फाइनल में इन दोनों की जंग बहुत ही रोमांचकारी हो सकती है. 

केन विलियमसन बनाम मिचेल स्टार्क 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी क्लास बैटिंग से बड़े-बड़े गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है.  विलियमसन अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 131 रन बनाए है. मिचेल स्टार्क से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शुरुआती विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. अगर न्यूजीलैंड को खिताब जीतना है तो स्टार्क के वार से बचना होगा. 
टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहली बार न्यूजीलैंड 
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड पहली बार पहुंचा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी खेल चुकी है जहां उसे इंग्लैंड ने हराया था. टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 9 मैच ऑस्ट्रेलिया जीती और 5 मैच में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अब तक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम विजेता साबित हुई थी. आज दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है. 
दोनों देश की टीमें: 
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एशटन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा. 
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, एडम मिल्न, मार्टिन गुप्टिल, केलय जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.



Source link