रिपोर्ट: अनुज गुप्ता
उन्नाव. यूपी के उन्नाव में पुलिस और जिला प्रशासन के जिम्मेदारों की लापरवाही व दबंगों की दबंगई से परेशान होकर बुजुर्ग ने 12 अप्रैल को गांव में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था. जिसकी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजन लखनऊ से शव लेकर उन्नाव कलेक्ट्रेट पहुँच गए. जहां पुलिस और प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां सिटी मजिस्ट्रेट औरपरिजनों में तीखी झड़प भी हुई. सीओ सफीपुर ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. करीब 3 घंटे चले हंगामे के बाद परिजन शांत हो गए. पुलिस की सुरक्षा में शव को गांव ले जाया गया.
जानकरी अनुसार,माखी थानाक्षेत्र के पवई के रहने वाले बुजुर्ग विजयशंकर अग्निहोत्री के मकान के बगल में रहने वाले पड़ोसी रमेश तिवारी ने बुजुर्ग की करीब 10 इंच जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर दिया. जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने थाना पुलिस से लेकर तहसील कार्यालय में की लेकिन कार्रवाई के आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ. दबंग लगातार बुजुर्ग से गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे. प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही से परेशान होकर 12 अप्रैल को बुजुर्ग ने घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था. गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बुजुर्ग का शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे परिजनपोस्टमार्टम के बाद परिजन सीधे शव लेकर लखनऊ से शव लेकर उन्नाव कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां पुलिस व प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर आनन फानन सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां सिटी मजिस्ट्रेट और परिजनों में तीखी झड़प भी हुई. वहीं सफीपुर ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद परिजन शांत हो गए. पुलिस की सुरक्षा में शव को गांव ले जाया गया. फिलहाल पुलिस ने रमेश तिवारी, माया समेत 4 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रमेश समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया है.
बुजुर्ग के बेटे ने लगाया ये आरोपमृतक के बेटे का आरोप है की हमारी मांगे यहां है कि मुल्जिमों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. उन पर मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाए. जमीनी विवाद था 10 इंच जमीन का मामला था. हम लोग बार-बार थाने का सहारा ले रहे थे. लेकिन हमें न्याय नहीं मिल पाया. वह लोग जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर रहे थे. वह लोग दबंग किस्म के लोग हैं.
FIR होगी दर्ज, होगी सख्त कार्रवाई – सीओसीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि यह बहुत कष्ट की बात है एक छोटे से मैटर को लेकर बुजुर्ग आदमी जो शिक्षक थे उन्होंने आत्मदाह कर लिया. मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है. अब उनकी डेथ हो गई है तो हम लोग उचित धाराओं में मुकदमे को बदलेंगे. 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Land Dispute, Suicide Case, Unnao News, Unnao Police, Up crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 11:48 IST
Source link