Ayodhya News: समय से पहले पूरा होगा राममंदिर का निर्माण, पहले तल की छत ढलाई शुरू

admin

Ayodhya News: समय से पहले पूरा होगा राममंदिर का निर्माण, पहले तल की छत ढलाई शुरू



अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में रामभक्तों का 500 वर्षों का सपना साकार हो रहा है. उनके आराध्य के भव्य मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. जनवरी में भगवान राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में मंदिर का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है. मंदिर निर्माण में लोग 24 घंटे लगे हुए हैं. मंदिर निर्माण अपने तय समय सीमा के अंदर पूरा हो इसके लिए कारीगरों की संख्या बढ़ा दी गई है. अब भगवान राम के मंदिर की छत ढलाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मानें तो मई और जून तक भगवान रामलला के प्रथम तल की छत का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो दिसंबर 2023 का डेडलाइन जारी की है, उसे अक्टूबर में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यानी मंदिर का निर्माण अपने तय समय सीमा के अंदर पूरा हो, इसको लेकर ट्रस्ट ने कमर कस ली है. इन स्थितियों में रामभक्तों का भी उत्साह देखने को मिल रहा है. दूरदराज से आए रामभक्त मंदिर निर्माण की प्रगति देखकर अपने आपको धन्य मान रहे हैं.
मंदिर के चारों दिशा में 800 मीटर लंबा परकोटा भी तैयार किया जा रहा है. भव्य मंदिर में जाने के पहले गोपुरम द्वार बनाया जा रहा है. इसके साथ ही 32 सीढ़ियों से चढ़कर श्रद्धालु सिंह द्वार में प्रवेश करेंगे. उसके बाद वह रंग मंडप, नृत्य मंडप इसके अलावा गुड़ी मंडप होते हुए गर्भगृह में जाएंगे. इन सभी मंडपों का निर्माण भी तेज गति के साथ किया जा रहा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा बताते हैं कि राम मंदिर निर्माण में अभी तक कार्यदायी संस्था लार्सन टूब्रो और टीसीएस के इंजीनियर मिलकर के बड़े उत्साह के साथ चाहे वह गर्भ गृह हो या फिर गुड़ी मंडप, नृत्य मंडप हो, चाहे सिंह द्वार सभी जगहों पर स्तंभ लगा दिया है. इसके साथ ही बीम रखने का कार्य लगभग पूरा हो गया है. अब कुछ हिस्सों पर छत ढालने का कार्य शुरू किया गया है. मई और जून तक प्रथम फ्लोर की छत भी पूरी कर ली जाएगी. अनिल मिश्रा ने बताया कि राममंदिर को राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से बनाया जा रहा है. जिसमें कलाकारों ने तराश कर अद्भुत कलाकृतियां निकाली हैं. दिसंबर 2023 से पहले हम गर्भगृह का काम पूरा कर लेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 15:26 IST



Source link