वाराणसी. ज्ञानवापी से जुड़े कई मुकदमे वाराणसी की अलग-अलग अदालतों में सुनवाई पर चल रहे हैं. सभी मुकदमों में अलग-अलग वादी और वाद हैं. लेकिन इस बीच कई तारीखों से जिस मुकदमे का फैसला तारीख दर तारीख आगे टल रहा है, वो ज्ञानवापी के जुड़े मुकदमों के समेकित होने का है. आसान तरीके से समझे, तो अलग-अलग अदालतों में चल रहे मुकदमों को एक साथ एक ही अदालत में सुनने की मांग पर अदालत को फैसला देना है. बता दें कि इस पर बहस पूरी हो गई और जिला जज की अदालत से ये फैसला आना है. इन मुकदमों को भी एक साथ जिला जज की अदालत में सुनने की प्रार्थना की गई है.
बीती तारीख में जिला जज डा अजय कृष्ण विश्वेश के अवकाश में होने के कारण इस पर फैसला नहीं आ पाया और अब 14 अप्रैल को फैसले की तारीख लगाई गई है. आमतौर पर ज्ञानवापी से जुड़ा कोई भी मुकदमा जब चर्चा में आता है, तो आपके जेहन में मंदिर बनाम मस्जिद के वकीलों और वादियों के बीच कानूनी बहस की तस्वीर उभरती होगी. लगभग ऐसा है भी; लेकिन इस मुकदमे में सुनवाई और बहस के दौरान मंदिर पक्ष में ही उलझन और वैचारिक मतभेद दिखाई दिया. इसे समझने के लिए थोड़ा पहले से आपको समझना होगा.
अतीक की पत्नी शाइस्ता की याचिका खारिज; कोर्ट ने कहा- दोनों नाबालिग बेटे सुरक्षित है
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
Varanasi में चमत्कार! मार्च में दिखे रेत के टीले, अप्रैल की गर्मी में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, क्यों?
अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामला: आरोपी समर सिंह की पुलिस रिमांड मंजूर, पांच दिन की कस्टडी
वाराणसी में अचानक बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, हर कोई हैरान, जानिए वजह
Varanasi News: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नहीं रख सकेंगे गाय-भैंस, G20 को लेकर जारी हुआ फरमान
BHU की प्रोफेसर आकांक्षा को मिला ‘मिसेज फैबुलस अचीवर अवार्ड’, दिखने में लगती हैं मॉडल
Nagar Nikay Chunav: PM के गढ़ में अखिलेश की पार्टी का स्पेशल प्लान, शिवपाल के करीबी को मिलेगा मेयर का टिकट?
Vaishakh Month : वैशाख में नारियल से जुड़े ये टोटके करने से खुश होंगे भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी, होगी धन वर्षा!
Gold Price in Varanasi: वेडिंग सीजन से पहले फिर सोने-चांदी के कीमतों में बड़ा उछाल, जानें ताजा भाव
Varanasi News: काशी की पश्मीना शॉल पर संकट! बुनाई का काम बंद, जानें वजह
Varanasi News: काशी में संगीत के महाकुंभ का आगाज, संकट मोचन संगीत समारोह में जसबीर जस्सी ने बांधा समां
उत्तर प्रदेश
ज्ञानवापी मामला कब सुर्खियों में आया?
दरअसल, यूं तो ज्ञानवापी मुकदमा लंबे वक्त से जिला अदालत के साथ हाईकोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन हाल फिलहाल मामला सुर्खियों में तब आया जब पांच महिलाओं ने ज्ञानवापी स्थित श्रंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन की मांग को लेकर जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया. इसमे चार महिलाएं सीता साहू, लक्ष्मीदेवी, रेखा पाठक, मंजू व्यास वाराणसी से थीं, जबकि मुख्य वादिनी राखी सिंह दिल्ली से. सभी की मांग पर ज्ञानवापी का सर्वे हुआ. जिसमे मस्जिद की दीवारों में हिंदू देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्ह आदि मिलने के साथ वजूखाने में कथित शिवलिंग नुमा आकृति भी मिली. बस मंदिर पक्ष में यही से वैचारिक मतभेद का जन्म हुआ.
कॉर्बन डेटिंग मांग को क्यों गलत ठहराया गयावाराणसी की चार वादिनी महिलाओं, उनके सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णुशंकर जैन, सुभाष चतुर्वेदी आदि ने कार्बन डेटिंग समेत अन्य वैज्ञानिक परीक्षण की मांग की. दूसरी ओर राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह विशेन और उनके वकीलों ने ये कहते हुए कार्बन डेटिंग की मांग को गलत ठहराया कि इससे कथित शिवलिंग खंडित होने का डर है. हालांकि बाद में वकील विष्णुशंकर जैन, सुभाषनंदन चतुर्वेदी ने अपनी सफाई में कहा कि भ्रम पैदा हो गया. हमने अदालत से सिर्फ ये मांग उठाई है कि कार्बन डेटिंग या अन्य किसी वैज्ञानिक परीक्षण के जरिए, बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए इसकी जांच की जानी चाहिए.
ज्ञानवापी के मुकदमे, वाराणसी के कई अलग-अलग कोर्ट में दाखिलये मामला बाद में हाई कोर्ट चला गया और इधर जितेंद्र सिंह विशेन ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में एक और वाद दाखिल किया, जिसे अदालत ने सुनवाई योग्य मानकर इसकी सुनवाई शुरू कर दी. इसके बाद तो ज्ञानवापी से जुड़े कई मुकदमे अलग-अलग अदालतों में दाखिल हो गए. जिस पर वाराणसी निवासी चारों वादिनी महिलाओं और उनके वकीलों ने इन्हें एक साथ जिला जज की अदालत में सुनने की प्रार्थना की. जिसका राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह विशेन और उनके वकील शिवम गौड़, अनुपम दिवेदी आदि ने विरोध किया. बहस पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. जिसके बाद छह तारीखों से ये फैसला किसी न किसी कारण से आगे टल रहा है. 11 अप्रैल की तारीख में जिला जज के अवकाश में होने के कारण अब 14 अप्रैल की तारीख नियत की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Masjid Survey, UP latest news, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 05:40 IST
Source link