Top NIT Colleges in India: आपको पता है कौन से हैं देश के टॉप 10 NIT कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट

admin

Top NIT Colleges in India: आपको पता है कौन से हैं देश के टॉप 10 NIT कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट



01 Top NIT Colleges in India: NIT यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है. देश में कुल 31 NITs हैं. यहां BTech में दाखिला JEE Main के आधार पर मिलता है. NITs में MTech में दाखिला GATE exam के आधार पर मिलता है. आईआईटी की तरह, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी भी पब्लिक इंस्टीट्यूट्स का ग्रुप है, जो साइंस और टेक्नोलॉजी फील्ड में एडवांस शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. यहां दी गई एनआईटी कॉलेजों की लिस्ट nirf रैंकिंग 2022 के मुताबिक है. 2022 NIT rankings में NIRF ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की कैटेगिरी चुनी है, जिसमें मोटे तौर पर टीचिंग, लर्निंग और रिसॉर्सेज. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस. ग्रेजुएशन आउटकम, ओवर ऑल समझ जैसे टॉपिक कवर किए गए है. जानिए देश की कुल 31 NITs में से टॉप 10 कौन सी हैं, किसे कितनी रैंक दी गई है. 



Source link