Etawah Nikay Chunav: ‘किला’ बचाने में जुटी समाजवादी पार्टी, बीजेपी ने भी झोंकी ताकत, जानें क्या है समीकरण?

admin

UP नगर निकाय चुनाव: भाजपा संगठन और सरकार की हुई बैठक, रणनीति पर लिया फैसला



हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी आमने-सामनेसमाजवादी पार्टी का दावा है कि वह अपनी पूर्व की स्थिति को बरकरार रखेगीइटावा. समाजवादी गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा में नगर निकाय चुनाव को लेकर के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. इटावा में दूसरे चरण में निकाय चुनाव होगा, जिसको लेकर के 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सपा और बीजेपी दोनों का दावा है कि 14 या 15 अप्रैल तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.

समाजवादी पार्टी का दावा है कि वह अपनी पूर्व की स्थिति को बरकरार रखेगी और सभी 6 सीटों पर पार्टी का कब्जा रहेगा. उधर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी कुछ ऐसा ही दावा कर रही है. उनका कहना है कि मोदी और योगी की योजनाओं का असर जनता पर पड़ा है, जो वोट के रूप में निकाय चुनाव में साफ साफ दिखाई देगा. शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी पार्टी के साथ आने के बाद इटावा की जंग कुछ अलग दिख सकती है. इटावा जिले में इटावा नगर पालिका, जसवंतनगर नगर पालिका और भरथना नगर पालिका के अलावा इकदिल, बकेवर और लखना नगर पंचायत की कुल 6 सीटें हैं. नगरपालिका की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का लंबे अरसे से कब्जा बरकरार चला रहा है. इकदिल नगर पंचायत पर इस चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था, लेकिन बकेवर और लखना नगर पंचायत पर समाजवादी समर्थित उम्मीदवार विजई हुए थे.

लेकिन इस दफा समाजवादी पार्टी का दावा है कि सरकार की योजनाओं को लेकर जनआक्रोश व्यापक पैमाने पर देखा जा रहा है, जो वोट के समय समाजवादी पार्टी के पक्ष में खड़ा होगा. भारतीय जनता पार्टी भी कुछ ऐसा ही दावा करती हुई दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता यह मान कर चल रहे हैं कि उनको मोदी और योगी की योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा. क्योंकि जनता हर चीज को जानती और समझती है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आप पार्टी कोई सही रायशुमारी करती हुई नहीं दिखाई दे रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Etawah news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 09:19 IST



Source link