Rohit Sharma Records: आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ आखिरी गेंद तक चले इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में 6 विकेट से धूल चटा दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज को पछाड़ नंबर-1 बने रोहित
रोहित शर्मा ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 925 रन बनाए हैं लेकिन अब रोहित शर्मा 970 रनों के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं.
मुंबई की ऐसी रही पारी
मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बाद ईशान किशन 31 रन बनाकर रनआउट हो गए. हालांकि, रोहित शर्मा डटे रहे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया. रोहित ने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने 8 गेंदों में 17 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम डेविड भी 13 रन पर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए पेसर मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला.
दिल्ली टीम हुई ऑलआउट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ और पियूष चावला ने लिए दोनों ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा रिले मेरेडिथ को 2 जबकि ऋतिक शैकीन को 1 विकेट मिला. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर पटेल ने 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 51 रन बनाए. मनीष पांडे ने भी 26 रनों का योगदान दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|