हरिकांत शर्माआगरा. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. आगरा में अब तक 28 सक्रिय कोविड-19 के मरीज थे. 13 नए मरीज मिलने के बाद अब यह संख्या 40 से ऊपर पहुंच गई है. वजह साफ है बढ़ते कोविड-19 के आंकड़ों को कैसे कम किया जाए और अगर स्थिति बिगड़ती है तो क्या अस्पताल और स्वास्थ्य महकमा तैयार है? इसके लिए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि अस्पतालों में कोविड की मॉक ड्रिल की जाए. एसएन मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की गई.एसएन मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल की गई. जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी एहतियात बरतते हुए एंबुलेंस में आए कोरोना के डमी मरीज को मेडिकल टीम ने तत्काल स्ट्रेचर पर लिटा कर और प्राथमिक उपचार देते हुए आईसीयू तक ले जाया गया. जहां डमी पेशेंट को ऑक्सीजन और अन्य जरूरी उपचार दिए गए. एंबुलेंस से आईसीयू तक पहुंचने में रिस्पांस टाइम 2 मिनट रहा.65 बेड को बना दिया है अलग से वार्डएसएन के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में 65 बेड का इंतजाम किया गया है. जिसमें 15 बेड बच्चों के लिए और 50 बेड वयस्क मरीजों के लिए रखे गए हैं. इसमें 20 आईसीयू और 30 और ऑक्सीजन बेड हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हर बेड के लिए वेंटिलेटर, एचएफएनसी और ऑक्सीजन की पूर्ण व्यवस्था है. ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए एलएमओ प्लांट, पीएसए प्लांट और ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी.मॉक ड्रिल में दिखी लापरवाहीएसएन मेडिकल कॉलेज में कॉविड को लेकर की गए मॉकड्रिल में कुछ लापरवाही भी दिखाई दी. जिस एंबुलेंस में डमी पेशेंट को लाया गया उस एंबुलेंस के चालक और सहायक खुद ही मास्क नहीं पहने हुए थे. वहीं जब 2 स्वास्थ्य कर्मी डमी पेशेंट को आईसीयू में प्राथमिक उपचार दे रहे थे. तो उनके मास्क नाक के नीचे दिखाई दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 20:14 IST
Source link