Bulandshahr: एक सांड ने आम लोगों के मन में दहशत बैठा दी है.Bulandshahr News: सांड की क्रूरता के वीडियो के बारे में जेवर तिराहे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से यह सांड इलाके में दहशत फैला रहा है. लोगों ने कहा कि सड़क पर घूमते सांडों की वजह से लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं देता.बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आवारा घूमने वाले सांडों (Bull) का एक वीडियो दिखाने वाले हैं. इस वीडियो (Video) को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो बुलंदशहर में आवारा पशुओं के आतंक का प्रमाण है कि किस तरह एक सांड ने आम लोगों के मन में दहशत बैठा दी है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना इलाके के जेवर तिराहे का है.
वायरल वीडियो में आपस में लड़ रहे दो सांडों ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी. जिसके बाद एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं कई गाड़ियां भी सांडों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालांकि सांडों के आतंक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का बताया जा रहा है, लेकिन जनपद में सांडों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
UP: कंगना रनौत के बयान से BJP नेताओं का किनारा, मनोज तिवारी ने बताया छोटी सोच!
सांड की क्रूरता के वीडियो के बारे में जेवर तिराहे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से यह सांड इलाके में दहशत फैला रहा है. लोगों ने कहा कि सड़क पर घूमते सांडों की वजह से लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं देता.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link