गाजियाबाद में स्‍थानीय निकाय चुनाव का जानें पूरा प्‍लान

admin

गाजियाबाद में स्‍थानीय निकाय चुनाव का जानें पूरा प्‍लान



हाइलाइट्ससमीक्षा 25 अप्रैल को व नाम वापसी 27 अप्रैल को होगीचुनाव चिन्‍ह आवंटन 28 अप्रैलगाजियाबाद. जिले में नगर निगम, नगर पालिका व परिषद का चुनाव दूसरे चरण में यानी 11 मई होगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी. जिला निर्वाचन अ‍िधिकारी आरके सिंह ने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना की जानकारी दी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आरके सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में होंगे और समीक्षा 25 अप्रैल को व नाम वापसी 27 अप्रैल को होगी. चुनाव चिन्‍ह आवंटन 28 अप्रैल को व मतदान का 11 मई को होगा. गौरतलब है कि जिले में नौ निकाय है, जिसमें एक नगर निगम, 4 नगर पालिकाएं व चार नगर पंचायतें शामिल हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मेयर पद का नामांकन पत्र अनराक्षित श्रेणी के लिए एक हजार रुपये जमानत राशि 12 हजार, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का नामांकन पत्र 500 रुपये व जमानत राशि छह हजार 24 रुपये होगी. वहीं, चुनावी खर्च की की सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है. नगर निगम के पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र सामान्य के लिए 400 रुपये व जमानत राशि ढाई हजार रुपये, एससी, एसटी वर्ग के लिए नामांकन पत्र 200 व जमानत राशि 1250 व चुनावी खर्च की सीमा तीन लाख रुपये होगी. नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सामान्य वर्ग का नामांकन पत्र 500 व जमानत राशि 8000 और पत्र एससी-एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये नामांकन पत्र, 4000 रुपये जमानत राशि व नौ लाख रुपए अध्यक्ष पद चुनाव की खर्च सीमा है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

जंगल सफर देखते देखते तय हो जाएगा सफर, जानें कहां बन रहा है एश‍िया का सबसे लंबा वाइल्‍ड लाइफ कॉर‍िडोर

दिल्ली MCD केस: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, उपराज्यपाल बिना कैबिनेट की सलाह के कैसे कार्य कर सकते हैं?

Weather Forecast: द‍िल्‍ली में गर्मी ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, संडे रहा 2023 का सबसे ‘हॉट डे’, अगले सात द‍िन कैसे रहेंगे मौसम के तेवर

Bihar: JDU ने चिराग पासवान को दिया महागठबंधन में आने का ऑफर, बिहार की सियासत हुई तेज

‘हेलो कस्टमर केयर’, ये आवाज भी करा सकती है आपका अकाउंट खाली, साइबर फ्रॉड से बचने को फॉलो करें जरूरी टिप्स

शराबियों की महफिल में भगवान राम और रावण का संवाद का रैप चला, Video हुआ Viral

दिल्लीः घर में घुसकर बुजुर्ग दपंति की हत्या, 4.50 लाख रुपये और ज्वेलरी भी गायब

Millets Year 2023: होम्‍योपैथी व‍िभाग ने ‘हेल्‍थ टॉक’ के जर‍िए चलाया ‘म‍िलेट्स’ पर जागरूकता कैंपेन, लोगों को बताए इसके फायदे

दिल्ली में मिले कंट्री मेड हैंड ग्रेनेड, हिरासत में 1 आरोपी, टेरर लिंक की तलाश करेगी पुलिस

Delhi High Court: दिल्ली में जारी रहेगा गुटखा और पान-मसाला की बिक्री पर बैन, हाईकोर्ट का आदेश

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

चुनाव के लिए 61 रिर्टनिंग ऑफिसर व 90 सहायक रिटर्निंग की अधिकारी लगाए गए हैं, जिसमें नगर की निगम में 21 आरओ व 43 एआरओ तैनात किए गए हैं. नगर निगम का चुनाव ईवीएम व निकार्यों का चुनाव के मतपेटी से होगा. जिले में 606 त मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 236 केन्द्र संवेदनशील, 198 अति संवदेनशील व 51 अति संवदेनशील प्लस मतदान केन्द्र व बनाए गए हैं.

10 फीसदी मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग भी लाइव कराई नए जाएगी. महापौर पद का नामांकन जिला मुख्यालय व पार्षद पद का नामांकन एमबी गर्ल्स स्कूल में कराया जाएगा. डासना अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन भी जिला मुख्यालय में होगा. खोड़ा के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन तहसील गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, पतला व फरीदनगर के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन तहसील मोदीनगर, लोनी के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर लोनी में होगा.

मतगणना नगर निगम व डासना, खोड़ा की अनाज मंडी गोविंदपुरम, मोदीनगर व मुरादनगर की मतगणना आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर की मतगणना कम्युनिटी सेन्टर गोविंदपुरी मोदीनगर और लोनी की मतगणना लोनी इंटर कॉलेज में होगी. डीएम ने बताया की शस्त्र लाइसेंस को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है. पुलिस आयुक्त व जिला निर्वाचन अध्किारी अध्यक्षता वाली कमेटी में सहायक निर्वाचन अधिकारी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा व्यय का ब्यौरा की मॉनीटिरिंग के लिए 18 उड़न दस्ते बनाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Election News, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 19:17 IST



Source link