पीलीभीत. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल का तस्कर सक्रिय है और तस्करी करने के नए-नए तरीके खोजा करता है. जिसको लेकर स्थानीय पूरनपुर पुलिस एसओजी की टीम नेमुखबिर के साथ सक्रिय हुई और इस फिल्मी स्टाइल के तस्कर को धर दबोचा.दरअसल पीलीभीत के पूरनपुर पुलिस को लगातार सूचना मिली थी कि उसके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम का कारोबार किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली के रहने वाले 40 वर्षीय शहादत को चेकिंग के दौरान धर दबोचा. शहादत अपने पैर में पट्टी बांधे हुए था जिसके अंदर इस अफीम को छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने अफीम का वजन कराया तो यह 1 किलो निकली जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 25 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. पुलिस अब इस अफीम तस्कर के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 17:27 IST
Source link