हाइलाइट्सपुलिस और एसटीएफ की टीमें शूटआउट से पहले साजिश की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैंशाइस्ता परवीन और उसके बेटे असद ने शूटआउट का प्लान तैयार किया थाप्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट को लेकर पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, लगातार नए खुलासे भी हो रहे हैं. पुलिस और एसटीएफ की टीमें शूटआउट से पहले साजिश की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं. जांच एजेंसियों की जांच पड़ताल में इस बात का पता लगा है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटे असद ने शूटआउट का प्लान तैयार किया था. शूटआउट से पहले 16 आईफोन और 16 सिम खरीदे गए थे. यह आईफोन और सिम कटरा के एक बड़े मोबाइल कारोबारी की दुकान से खरीदे गए थे.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने कारोबारी के बेटे से संपर्क किया था और उसके जरिए ही 16 आईफोन मंगवाए थे. उसी कारोबारी परिवार के युवक ने फर्जी आईडी दिए जाने पर सिम भी मुहैया कराए थे. इसलिए पुलिस की जांच के दायरे में कारोबारी का बेटा भी आया है. जिसने फर्जी आईडी पर सिम मुहैया कराया था. पुलिस ने कई दिनों तक युवक से पूछताछ की और उसे इस शर्त पर छोड़ा है कि वह जांच में सहयोग करेगा. पूछताछ में पता चला है कि कई आईडी प्रयागराज और कौशांबी के लोगों की है. जबकि दिल्ली की फर्जी आईडी का भी मोबाइल और सिम लेने में इस्तेमाल किया गया है.
छह शूटरों को दिए गए थे आईफोनपुलिस सूत्रों के मुताबिक आईफोन और सिम शूटआउट में शामिल छह शूटरों को दिए गए थे. असद ने कहा था कि हत्या के बाद वे पहला फोन नष्ट कर देंगे और दूसरे फोन का ही प्रयोग करेंगे. शूटरों के अलावा भी कुछ और लोगों को भी आईफोन दिए गए थे.सभी शूटर्स को इंटरनेट फोन के माध्यम से ही बात करनी थी. पुलिस ने आईफोन बेचने वाले व्यापारी के बेटे से पूछताछ की है. सिमकार्ड खरीदने के लिए जिन आईडी का प्रयोग किया गया था उनकी भी तलाश चल रही है. उमेश पाल की हत्या के लिए असद ने अपनी ओर से फुलप्रूफ प्लानिंग बनाई थी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
अब तक तीन आईफोन बरामदपुलिस ने अब तक तीन आईफोन बरामद किए हैं. पहला आईफोन असद के लखनऊ फ्लैट से, दूसरा रेकी करने वाले मोहम्मद सजर के पास से और तीसरा फोन अतीक के ध्वस्त घर के मलबे से बरामद किया गया है. मोहम्मद सजर के पास मिले आईफोन के बाद पुलिस को पता चल गया था कि आईफोन कटरा से खरीदे गए थे. पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि व्यापारी के बेटे और असद के कैसे संबंध थे. उसकी भी कॉल डीटेल्स निकाली गई है. 16 मोबाइल में लगने वाले सिम जिन आईडी पर खरीदे गए थे अब उनकी तलाश भी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed wife Shaista, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 06:39 IST
Source link