Basti Crime News : नेपाल से हो रहा था नशे की तस्करी , 65 किग्रा गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

admin

Basti Crime News : नेपाल से हो रहा था नशे की तस्करी , 65 किग्रा गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. भारत और नेपाल बार्डर हमेशा से ही बहुत सेंसेटिव माना जाता है, क्योंकि तस्कर इसी रास्ते से अधिकतर अवैध कार्य को अंजाम देते हैं. चाहे वो तस्करी का मामला हो या अन्य सब इन्हीं बार्डर से किए जाते हैं, चुकीं नेपाल बार्डर सिद्धार्थनगर जनपद से सीधे बस्ती जनपद को जोड़ती है और सिद्धार्थनगर जनपद से नेपाल बार्डर कई किलोमीटर में जुड़ा हुआ है. लिहाजा यह बार्डर तस्करो के लिए काफी पसंदीदा साबित हो रहा है.

मामला बस्ती जनपद के रूधौली थाने का है जहां रूधौली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो करोड़ का गाजा बरामद हुआ है. इसका इस्तेमाल तस्कर बस्ती सहित आस पास के जनपदों में करते थे और युवाओं सहित लोगों को नशे के अंधे जाल में फंसाते थे.

कैसे हुई गिरफ्तारीआपको बता दे की 3 अप्रैल की रात रूधौली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो गाड़ी न. UP53AC5400 नेपाल की तरफ़ से आती हुई दिखाई दी, जिसमें पांच लोग सवार थे जब आमी नदी के पुल पर पुलिस ने गाड़ी रुकवाई और सख्ती से पूछताक्ष शुरु की तो इन लोगों ने बताया की ये लोग नेपाल से गांजा लेकर आते हैं और बस्ती सहित आस-पास के जिलों में इसकी सप्लाई करते हैं. ये गिरोह मुख्य रूप युवाओं को टारगेट करती थी. गिरफ्तार सभी अभियुक्त दूसरे जनपद से हैं, इनके पास से कुल मिलाकर 65 किलों 740 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है.

करोड़ों की है कीमतएसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद गांजे की कीमत दो करोड़ रुपए हैं, पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Crime in uttar pradesh, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 20:12 IST



Source link