काम की खबर: चित्रकूट में सिर्फ 60 रुपये में बनें क्रिकेट-लॉन टेनिस के खिलाड़ी, जानें नियम और शर्तें

admin

काम की खबर: चित्रकूट में सिर्फ 60 रुपये में बनें क्रिकेट-लॉन टेनिस के खिलाड़ी, जानें नियम और शर्तें



रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट के युवाओं के लिए खुशखबरी है. यदि आप क्रिकेट या फिर लॉन टेनिस खेलने के शौकीन हैं, तो एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, युवा स्टेडियम में पहुंचकर अपना एडमिशन ले सकते हैं.

स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक, क्रिकेट और लॉन टेनिस खेलने वाले युवाओं 18 वर्ष तक आयु होनी चाहिए. स्टेडियम में रजिस्‍ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा. उसके बाद ही आपका दाखिला होगा और प्रशिक्षण का फायदा ले सकेंगे. इसके लिए 60 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क होगा. इसके बाद फ्री में प्रशिक्षण मिल सकेगा.

स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधिकारी ने कही ये बात स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि 2023- 24 के अंतर्गत शिविर खेल निदेशालय द्वारा योग एथलेटिक का प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत संचालित किया जाएगा. चित्रकूट के स्टेडियम में शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत कर दी है. खेल का प्रशिक्षण लेने आ रहे युवाओं के लिए स्टेडियम हमेशा खुला हुआ है. सभी प्रमाण पत्रों के साथ स्‍टेडियम आएं और रजिस्ट्रेशन कराएं. साथ ही बताया कि शिविर का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. जबकि चित्रकूट के युवाओं को यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद अन्य जनपदों में खेलने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर तक जाने की संभावना रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Cricket news, Khelo India Youth Games 2021, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 16:25 IST



Source link