Raebareli News: क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसान कर लें ये काम, नहीं लेना पड़ेगा टोकन

admin

Raebareli News: क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसान कर लें ये काम, नहीं लेना पड़ेगा टोकन



रिपोर्ट : सौरभ वर्मा

रायबरेली. जनपद में किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पहल की गई है. अब किसान क्रय केंद्रों के प्रभारी गेहूं बेचने वाले किसानों के घर जाएंगे और उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

साथ ही अब तो टोकन लेने की भी व्यवस्था बंद कर एक नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिससे किसानों को क्रय केंद्रों पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगी. अब सरकारी क्रय केंद्रों पर पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत किसान अपना गेहूं बिक्री कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें लाइन में लगना या टोकन लेना आवश्यक नहीं होगा. शासन ने क्रय केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारी भी मनमानी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल की लाइव लोकेशन उच्चाधिकारियों को अपडेट करानी होगी.

लाइव लोकेशन के साथ करेंगे खरीदारीक्रय केंद्र प्रभारी अब केंद्रों से गायब नहीं हो सकेंगे. अब उन्हें केंद्र पर उपस्थित होकर लाइव लोकेशन अपडेट करते हुए उच्चाधिकारियों को भेजना होगा. इसी के साथ ही उन्हें किसानों से खरीदारी करनी होगी. क्रय केंद्रों पर किसानों की काफी कम संख्या होने के चलते पुराने डाटा से मिलान कर केंद्र प्रभारी उनसे संपर्क कर किसानों को गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. साथ ही अधिक से अधिक क्षेत्र के किसानों का पंजीकरण कराने में मदद करेंगे और केंद्र खोलने के निर्धारित समय में प्रभारी केंद्र पर मौजूद रहेंगे.

केंद्रों पर नहीं होगी भीड़रायबरेली की जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने बताया कि केंद्रों पर किसानों को असुविधा न हो इसके लिए पहले आओ पहले पाओ की नीति पर बिना टोकन के ही खरीद होगी. जिससे क्रय केंद्रों पर भीड़ नहीं इकठ्ठा होगी साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र प्रभारियों की लाइव लोकेशन से केंद्र प्रभारियों की केंद्र से गायब होने की मनमानी पर भी रोक लगेगी, जिससे किसानों को क्रय केंद्र पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Farmer, Raebareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 23:40 IST



Source link