UP elections: Amit Shah’s big move to connect Rajbhar community with BJP

admin

UP elections: Amit Shah's big move to connect Rajbhar community with BJP



वाराणसी. सुहेलदेव समाज पार्टी के मजबूत गढ़ आजमगढ़ में जिस विश्वविद्यालय की आज यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आधारशिला रखी, उसका नाम आज ही सुहेलदेव विश्वविद्यालय रख दिया गया. कभी यूपी सरकार में कद्दावर मंत्री रहे ओपी राजभर ने इसी महापुरुष के नाम पर अपनी पार्टी बना रखी है और पिछले कई सालों से यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं.
बता दें कि राजभर समुदाय से जुड़े लोगों को जोड़कर सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी की राजनीति कर रहे हैं. वह बीजेपी के पूर्व सहयोगी रहे हैं. लेकिन अब सपा के सहयोगी और बीजेपी के विरोध में हैं.
इन्हें भी पढ़ें :Muzaffarnagar: मंत्रीजी लापता हैं! दिखें तो फौरन बताइए, जानें दिव्यांगों ने क्यों लगाए ऐसे पोस्टरआजमगढ़ में बोले अमित शाह- सपा का JAM यानी जिन्ना-आजम और मुख्तार, अब माफिया-मुक्त है यूपी
आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर यह सुझाव दिया था और मंच पर ही योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का नाम सुहेलदेव विश्वविद्यालय रख दिया. यानी बीजेपी को इस चुनाव में अब सुहेलदेव की विरासत पर दावा करने का एक बड़ा मौका मिला है. सुहेलदेव पूर्वांचल के बहुत बड़े राजा थे और राजभर समुदाय के लोग इस इलाके में उन्हें देवता की तरह पूजते हैं.
खेलें यूपी क्विज

गृह मंत्री ने अपने भाषण में सुहेलदेव को आजमगढ़ में आक्रमणकारियों को खदेड़नेवाला एक महान राजा बताया. उन्होंने कहा कि जब उनके नाम का विश्वविद्यालय पूर्वांचल में बनेगा तो युवा अपनी पढ़ाई के जरिए आतंकवाद को भगाएंगे. यानी एक नायक के नाम पूर्वांचल के इस प्रमुख इलाके में लोगों की भावनाओं को जोड़ने का बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. यूपी बीजेपी चुनाव सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का कहना है कि यह रण की नीति है और पूर्वांचल की इस महान शख्सियत को इससे बड़ा सम्मान पहले और किसी पार्टी ने नहीं दिया है. उनके मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह के सुझाव पर यूपी सीएम द्वारा तुरंत अमल करना और विश्वविद्यालय का नामकरण करना – यहां के लोगों का विश्वास पाने की एक बड़ी कोशिश है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link