IPL 2023 rr vs pbks match points table latest update after rr vs pbks match punjab kings team |IPL 2023, Points Table: प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा उलटफेर, पंजाब किंग्स को मिला जबरदस्त फायदा

admin

Share



IPL 2023 Points Table Latest Updates​: IPL 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में तगड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. IPL 2023 की चमचमाती ट्रॉफी को जीतने के लिए सभी 10 टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. IPL 2023 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की 5 रन से हरा दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा उलटफेर
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद  IPL 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में तगड़ा उलटफेर देखने को मिला. पंजाब किंग्स को जबरदस्त फायदा मिला है और  IPL 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स की यह IPL 2023 सीजन में लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स का नेट रनरेट +0.311 हो गया है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम टॉप पर है. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के लगातार दो जीत के बाद 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में हार्दिक पांड्या की टीम पंजाब से आगे चल रही है. गुजरात टाइटंस का नेट रनरेट +0.700 है.
पंजाब किंग्स को मिला जबरदस्त फायदा 
आपको बता दें कि जो भी टीम इस प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बनाएगी, उसे ही प्लेऑफ में जाने का मौका मिलेगा. ऐसे में एक-एक अंक और रनरेट बेहद अहम साबित होता है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. दूसरे नंबर पर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स है.  तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 अंक हो गए और उसका नेट रनरेट +1.981 है. आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा मैच KKR के खिलाफ है, अगर RCB यह मैच भी जीतने में कामयाब रहती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर से चौथे पायदान पर खिसक गई है. 
इन खिलाड़ियों के सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप
IPL 2023 में अभी तक दो मैचों में 149 रन बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप में सबसे आगे है. जबकि पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड सबसे आगे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अभी तक आईपीएल 2023 के दो मैचों में 8 विकेट हासिल कर लिए हैं. 
IPL 2023: ऑरेंज कैप की लिस्ट
1. ऋतुराज गायकवाड़ – 149 रन2. शिखर धवन – 126 रन   3. काइल मेयर्स – 126 रन  4. संजू सैमसन – 97 रन 5. डेविड वॉर्नर – 93 रन
IPL 2023: पर्पल कैप की लिस्ट
1. मार्क वुड – 8 विकेट 2. राशिद खान – 5 विकेट3. रवि बिश्नोई – 5 विकेट 4. नाथन एलिस – 5 विकेट5. युजवेंद्र चहल – 5 विकेट 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link