हाइलाइट्सकोरोना के लक्षण इस बार पहले के वर्षों से अलग हैं. मरीजों में कोरोना के लक्षण फ्लू और वायरल जैसे हैं. Corona Symptoms 2023: कोरोना एक बार फिर अपना रंग दिखा रहा है. देश में कोविड के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 23 हजार से ऊपर हो गई है. हालांकि इस बार जो कोरोना संक्रमण हो रहा है उसमें कोरोना के सिर्फ दो ही लक्षण प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो यह कोरोना लगभग वायरल फीवर या फ्लू वायरस की तरह प्रतिक्रिया कर रहा है.
देश सहित दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में उछाल आया है ऐसे में दिल्ली के अस्पतालों में न केवल कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीज भर्ती हो रहे हैं बल्कि कोविड लक्षणों के साथ अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एमएस ऑफिस से वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि अस्पताल में इस समय कोरोना के 6 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 3 मरीज आईसीयू में हैं, बाकी सामान्य कोविड बेड्स पर हैं. डॉ. बताते हैं कि इस बार कोरोना के लक्षण बहुत ज्यादा नहीं हैं. सिर्फ दो ही लक्षण मरीजों में प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली के पब्लिक टॉयलेट देख DCW स्वाति मालीवाल की टीम को आ गईं उल्टी, शौचालय में हर तरफ था बस ये..
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 509 नए केस, संक्रमण दर 26% के पार
IIT Admission 2023: आईआईटी से करना चाहते हैं एमटेक या पीएचडी, तो कल है आवेदन का आखिरी मौका
बीआरओ ने एक साल में 10000 लोगों को रेस्क्यू किया, नाथुला दर्रे हिमस्खलन में बचाव करने भी सबसे पहले पहुंचा
गृह मंत्री अमित शाह ने दिलाया भरोसा, कर्नाटक में नहीं समाप्त होगा मुस्लिम पसमांदा आरक्षण
Delhi Excise Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 17 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे, मनीलॉन्ड्रिंग का मामला
रैपिड रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बन रह है क्रॉस पैसेज, जानें यह क्या होता है?
KVS School: केंद्रीय विद्यालय में कैसे कराएं बच्चों का एडमिशन, किस उम्र तक होते हैं दाखिले, कहां-कहां हैं स्कूल
किडनी की बीमारी से जूझ रहे बच्चे के लिए AIIMS दिल्ली खरीदेगा विदेश से इंजेक्शन, हाईकोर्ट को इसिलए देना पड़ा यह आदेश
आबकारी नीति घोटाला केस: जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, कल होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
ये भी पढ़ें- कोरोना फिर पैदा कर देगा साल 2021 वाला दौर? मास्क पहनकर होना पड़ेगा क्वेरेंटीन? विशेषज्ञों की ये है राय
ये दो लक्षण दे रहे दिखाई डॉ. बताते हैं कि कोविड पॉजिटिव लोगों में सिर्फ बुखार और खांसी दो ही लक्षण प्रमुखता से मिल रहे हैं. इन नए कोरोना मरीजों में छींक आना, जुकाम, सिरदर्द, गले में दर्द या सूंघने की क्षमता का चले जाना जैसे लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, जो कोरोना की पहले आ चुकी लहरों में सामने आए थे.
डॉ. कहते हैं कि कोरोना के ये लक्षण एकदम वायरल फीवर, मौसमी बुखार या इंफ्लूएंजा फ्लू वायरस जैसे ही हैं. ऐसे में लोग इन लक्षणों के सामने आने पर अस्पताल आ रहे हैं तो उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें कोरोना की पुष्टि हो रही है. वहीं इन लक्षणों पर जो लोग जांच नहीं करा रहे हैं, वे सामान्य फ्लू या वायरल फीवर की दवा खाकर घरों में रह रहे हैं.
डॉ. कहते हैं कि अगर किसी को ये लक्षण हैं तो कोरोना की जांच कराएं, साथ ही घर के अन्य लोगों में फैलने से रोकने के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें. जब भी बाहर निकलें तो मास्क पहनें. हाथ सेनिटाइज करें. सोशल डिस्टेंसिंग रखें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के पब्लिक टॉयलेट देख DCW स्वाति मालीवाल की टीम को आ गईं उल्टी, शौचालय में हर तरफ था बस ये..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Corona Virus, COVID 19FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 21:16 IST
Source link