Ayodhya News : राम के वन गमन पथ पर निकलेंगे अभिषेक, जानिए क्या है उद्देश्य ?, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

admin

Ayodhya News : राम के वन गमन पथ पर निकलेंगे अभिषेक, जानिए क्या है उद्देश्य ?, पढ़िए इनसाइड स्टोरी



अयोध्या. देश बदल रहा है. क्या वाकई अब युवा सनातन से जुड़ रहा है? भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ युवाओं का लगाव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति बढ़ रहा है. शायद यही वजह है कि अब युवा भगवान राम के जीवन वृत्त की जानकारी भी चाह रहा है. राम नगरी का एक ऐसा युवा जो राम नगरी से रामेश्वरम तक साईकिल यात्रा निकालने जा रहा है. जिन-जिन स्थलों से भगवान राम वन गमन को गए उस राह पर भगवान राम के पद चिन्ह और उनसे जुड़ी स्मृतियों पर रिसर्च भी करेगा.अयोध्या के लाल अभिषेक सावंत भगवान के वन गमन मार्ग पर यात्रा 6 अप्रैल से प्रारंभ करेंगे. इतना ही नहीं भगवान राम के वन गमन मार्ग पर शोध करने के साथ ही राम नगरी की रज भी वह अपने साथ रामेश्वरम तक ले जाएगा. अभिषेक सावंत भगवान राम के पग चिन्हों पर रिसर्च करने के लिए अयोध्या से रामेश्वरम तक साइकिल यात्रा करने जा रहे है. अभिषेक सावंत कहते है कि उनके मन में यह भाव आया कि भगवान राम जिस रास्ते से वन को गए थे वह कैसा रहा होगा. उसके बाद मन में मंथन करने लगा और फिर यह संकल्पना के साथ उभरकर सामने आ गया .हम वन गमन मार्ग पर शोध करने के लिए यात्रा करेंगे.अयोध्या का लाल रामेश्वर तक जाएगा जिसको लेकर लोग उत्साहित भी हैं और बढ़-चढ़कर पहल का स्वागत भी कर रहे हैं.कौन है अभिषेक सावंतअभिषेक सावंत अयोध्या में 8 वर्षो से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे है. डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा के सदस्य भी है. विगत कई वर्षों से पर्यटन के क्षेत्र में भी अयोध्या की पौराणिकता और ऐतिहासिकता को तथ्यपूर्ण जानकारियों के साथ देश-विदेश के पर्यटकों को अयोध्या भ्रमण करवाने का भी कार्य भी कर रहे हैं. बनारस की संस्था टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या चेप्टर के सह-संयोजक भी अभिषेक सावंत है.यात्रा का उद्देश्य है युवा पीढ़ी को उनकी सनातन संस्कृत से जोड़नाराम वन गमन यात्रा करने वाले राम भक्त अभिषेक सामंत बताते है कि मेरे मन में एक भाव आया जिस पथ पर श्री राम गए थे, वह पथ कैसा होगा तो यह प्रभाव यह विचार यह संकल्पना धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज हम श्री राम वन गमन पर शोध के लिए अपनी यात्रा निकालने जा रहे हैं. उस पर रिसर्च करना चाहता हूं. डिजिटल माध्यम से उन सभी राम भक्तों को दिखाना चाहता हूं. उन भ्रांतियों को दूर करना चाहता हूं जो समाज में फैल रही हैं कि श्रीराम है नहीं, जो लोग भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं, उसको दूर करना चाहता हूं. यात्रा का उद्देश्य है ,आज की युवा पीढ़ी को उनकी सनातन संस्कृत से जोड़ना .अयोध्या में पर्यटक को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर काम करना चाहते हैं. इतना ही नहीं अयोध्या से रामराज लेकर निकल रहा हूं. जहां-जहां भगवान राम विश्राम किए हैं . जहां-जहां गए हैं, वहां वहां उस राज से पौधारोपण भी होगा इस मुहिम पर सरकार को मेरी मदद करनी चाहिएब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 19:33 IST



Source link