रिपोर्ट : विशाल झा
गाज़ियाबाद : दिल्ली से मेरठ पहुंचाने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का इंतजार गाजियाबाद निवासियों को बेसब्री से है. शासन की तरफ से रैपिड रेल के प्राथमिक खंडको अप्रैल में आम लोगों के लिए खोलने का दावा किया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि पीएम नरेंद्र मोदी अप्रैल में प्राथमिक खंड का उद्घाटन करेंगे. इस ऐलान के बाद से ही एनसीआरटीसी की टीम ने अपने काम की स्पीड दोगुना कर दी है.
एनसीआरटीसी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से उद्घाटन का समय लेने के लिए लेटर पीएमओ भी भेजा जा चुका है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई स्टेशन डिपो में मात्र औपचारिकता बच गई है. 8 मार्च 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था.
मार्च 2024 तक दूसरे फेज की तैयारी
एनसीआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि साहिबाबाद से मेरठ तक का जो खंड है उसको मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बाद रैपिड रेल का अंतिम फिर मेरठ से मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक का होगा. जिसे 2025 तक पूरा किया जाएगा.
क्या है काम की स्थिति
गाज़ियाबाद स्टेशन : गाज़ियाबाद स्टेशन पर अभी प्लेटफार्म की फिनिशिंग चल रही है. रूफ शेड को तैयार कर लिया गया है. इस स्टेशन पर 6 एस्केलेटरऔर तीन लिफ्ट भी लगाई जा चुकी है. स्टेशन के 5 एंट्री और एग्जिट गेट पर काम अंतिम चरण में है. मेट्रो के साथ कनेक्टिविटी का काम भी तेजी से किया जा रहा है.
दुहाई स्टेशन : दुहाई स्टेशन का सिविल निर्माण पूरा हो चुका है. एंट्री -एग्जिट गेट पर अभी काफी काम बाकी है. स्टेशन का रूफ शेड अपने अंतिम चरण में है. फिलहाल प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स लगाने का काम चल रहा है. इस स्टेशन पर 4 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट लगाई जा चुकी है. टिकट काउंटर बनाना अभी बाकी है.
गुलधर स्टेशन : इस स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट पर काम किया जा रहा है. स्टेशन में पार्किंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है. एक प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाया जा चुका है. 4 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट का काम अभी बाकी है.
साहिबाबाद स्टेशन : साहिबाबाद स्टेशन में फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. फिलहाल ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट्स लगाने की तैयारी जोरों से चल रही है. इस स्टेशन पर तीन एंट्री और एग्जिट गेट है. स्टेशन को साहिबाबाद बस अड्डे और वसुंधरा की जनता के लिए वसुंधरा से भी फुट ओवर ब्रिज के जरिए जोड़ा जाएगा जिसका काम अंतिम चरण में चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 16:36 IST
Source link